Lucknow City

लखनऊ में ‘अंधेरे’ का अलर्ट : त्योहार मनाए और बिल देना भूल गए, अब बिजली काटने की तैयारी

बकायेदारों के खिलाफ एक्शन की तैयारी में पावर कॉर्पोरेशन, तैयार की जा रही लिस्ट, जल्द होंगे घरों में अंधेरे के छापे

लखनऊ, 2 नवंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ के बिजली बकायेदारों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। ऐसे लोगों के प्रति पावर कॉर्पोरेशन ने सख्त रुख अपनाने की तैयारी की है। कॉर्पोरेशन ने साफ किया है कि ऐसे उपभोक्ताओं के घरों और दुकानों की बिजली कभी भी काटी जा सकती है जिन्होंने सितंबर में बिजली का इस्तेमाल तो भरपूर किया लेकिन अक्टूबर तक बिल का भुगतान नहीं किया है।

बताते हैं कि त्योहार सीजन के चलते अक्टूबर माह में बिल भुगतान में गिरावट दर्ज की गई थी। इससे विभाग के अधिकारियों पर वसूली का दबाव बढ़ गया है। ऐसे में पावर कॉर्पोरेशन ने बकायेदारों से तुरंत बकाया जमा करने की अपील की है। इसके साथ ही बिल वसूलने की कवायद चल रही है।

लखनऊ के सभी खंडों के एक्सईएन और उपखंड के एसडीओ को बकाएदार उपभोक्ताओं की सूची तैयार करने के निर्देश दिए हैं। बिल न चुकाने वालों की पहचान होते ही उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाएगी।,

गोमतीनगर के मुख्य अभियंता सुशील गर्ग, जानकीपुरम के वीपी सिंह, लखनऊ मध्य के रवि अग्रवाल और अमौसी जोन के महफूज आलम की अध्यक्षता में राजस्व वसूली और वर्टिकल सिस्टम की समीक्षा बैठकें आयोजित की गईं। इन बैठकों में एक्सईएन, एसडीओ, जेई और तकनीकी कर्मचारियों को वर्टिकल सिस्टम से जुड़ी ट्रेनिंग भी दी गई, ताकि राजस्व वसूली में तेजी लाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button