हरदोई, 3 नवंबर 2025:
हरदोई में एक व्यापारी को अज्ञात हमलावर ने गोली मार दी। गोली गर्दन के पीछे से लगकर गाल के पास से निकल गई, लेकिन घायल व्यापारी ने हिम्मत नहीं हारी। वह करीब आधा किलोमीटर तक बाइक चलाता रहा, फिर दर्द बढ़ने पर सड़क किनारे बाइक छोड़ भाई को सूचना दी और खुद ही ऑटो से मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंच गया।
घटना कोतवाली देहात क्षेत्र के बढ़ैयनपुरवा गांव की है। यहां के निवासी श्यामबाबू, जो गांव-गांव लगने वाली बाजारों में किराना का सामान बेचते हैं, रविवार को सदईबेहटा बाजार में फड़ लगाकर लौट रहे थे। लौटते समय जब वे रद्देपुरवा मार्ग पर बच्चा जेल के पास पहुंचे, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से उन पर गोली चला दी। गोली उनकी गर्दन में लगकर गाल के पास से निकल गई।
श्यामबाबू ने बताया कि गोली लगते ही उन्हें दर्द का अहसास हुआ, पर होश नहीं खोया। खून बहने के बावजूद वह बाइक चलाते हुए डॉ. प्रताप सिंह की क्लीनिक तक पहुंचे और वहां से भाई को फोन किया। इसके बाद उन्होंने ऑटो किया और अस्पताल की ओर रवाना हो गए। रास्ते में डीएम चौराहा पर उनका भाई मिला, जिसने उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया।
परिजनों और घायल व्यापारी ने किसी से रंजिश या विवाद से इनकार किया है। फिलहाल, सीओ सिटी अंकित मिश्र ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस को अभी तक गोली चलाने वाले का सुराग नहीं मिला है, जांच जारी है।
				
					





