National

उत्तराखंड रजत जयंती उत्सव : 9 नवंबर को देहरादून में भव्य आयोजन, पीएम मोदी होंगे मुख्य अतिथि

मुख्यमंत्री ने एफआरआई पहुंचकर तैयारियों का निरीक्षण किया, पूरे प्रदेश में धूमधाम से मनाया जाएगा रजत जयंती उत्सव

देहरादून, 3 नवम्बर 2025:

उत्तराखंड के गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में 9 नवंबर को पूरे प्रदेश में रजत जयंती उत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। इस अवसर पर मुख्य राज्य स्तरीय समारोह देहरादून स्थित फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफआरआई) में आयोजित होगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र में भाग लेने के बाद एफआरआई पहुंचकर तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने आयोजन स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, सांस्कृतिक मंच, दर्शक दीर्घा और स्वागत की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की।

WhatsApp Image 2025-11-03 at 3.08.09 PM
Uttarakhand Silver Jubilee PM Modi to Attend

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य स्थापना दिवस का यह ऐतिहासिक अवसर गरिमामय, प्रेरणादायक और सुव्यवस्थित रूप से मनाया जाए। उन्होंने कहा कि यह आयोजन उत्तराखंड की 25 वर्ष की विकास यात्रा, संघर्ष और उपलब्धियों का प्रतीक है। प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति इस रजत जयंती समारोह को प्रदेश के लिए एक महत्वपूर्ण और प्रेरणादायक क्षण बनाएगी।

निरीक्षण के दौरान सचिव डॉ. पंकज कुमार पांडेय, गढ़वाल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय, आईजी गढ़वाल राजीव स्वरुप, अपर सचिव बंशीधर तिवारी सहित शासन-प्रशासन के कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button