Sitapur City

खूनी संघर्ष में बदला कूड़ा डालने का झगड़ा… किशोरी की मौत, पांच घायल, गांव में तनाव

सीतापुर के दिलावलपुर गांव में दो पक्षों के बीच मंगलवार की सुबह हुई हिंसक झड़प, घटना के बाद फरार दबंगों को खोज रही पुलिस

सीतापुर, 4 नवंबर 2025:

सीतापुर जिले के पिसावां थाना क्षेत्र के दिलावलपुर गांव में मंगलवार सुबह घूर (कूड़ा) डालने को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते-देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। लाठी-डंडों और धारदार हथियारों से हुए इस हमले में 14 वर्षीय किशोरी चंद्रप्रभा की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

दिलावलपुर गांव में रहने वाले हरिहर के अनुसार उसके खेत में गांव के ही तारा कूड़ा फेंक दिया था। इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के बाद गुस्साए तारा, विजय बहादुर, जोगेंद्र, वित्तन, सतेंद्र, रामदयाल और एक महिला प्रीती ने मिलकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

हमले में हरिहर, उनकी पत्नी और अन्य परिजन घायल हुए। बीच-बचाव करने पहुंची किशोरी चंद्रप्रभा को सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर सात लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति है। शांति बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। चार घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button