एमएम खान
लखनऊ, 4 नवंबर 2025:
राजधानी लखनऊ स्थित निगोहा क्षेत्र के मस्तीपुर गांव में मंगलवार को कक्षा सात में पढ़ने वाले छात्र अंश (12) ने घर के अंदर फांसी लगाकर जान दे दी। बताया गया कि ढाई साल पहले पिता ने भी खुदकुशी की थी। अब बेटे की मौत से मां सदमे की हालत में है।
मां पूनम ने बताया कि बेटा अंश मालती नारायण इंटर कॉलेज, मदाखेड़ा में कक्षा 7 का छात्र था। मंगलवार सुबह वो खाना बनाकर काम के लिए पीजीआई चली गई थी। शाम को जब घर लौटी तो देखा कि घर का दरवाजा बंद है काफी देर तक आवाज लगाई तो दरवाजा न खुलने पर आसपास के लोगों को बुलाकर दरवाजा तोड़ा गया तो अंदर बेटे का शव फंदे पर लटकते हुए देख होश उड़ गए।
ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया मां और आसपास पूछताछ करने पर मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका पूरे मामले की जांच गहनता से की जा रही है।
अंश के छोटे भाई आदर्श (8) ने बताया कि उसने दोपहर में दो बार खाना खाने के लिए दरवाजा खटखटाया और भैया अंश को आवाज भी लगाई पर दरवाजा न खुलने पर गांव में दूसरे मोहल्ले में खेलने के लिय चला गया। परिवार में विधवा मां पूनम, और छोटा भाई आदर्श हैं। पिता महेश ने करीब ढाई साल पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। पिता की मौत के बाद मां पूनम घर का खर्च चलाने के लिए पीजीआई इलाके में चौका-बर्तन का काम करती हैं।






