Sports

WWC 2025: विनर टीम पीएम से मिलने पहुंची… प्लेयर्स ने मोदी को दिया ये खास तोहफा

पीएम मोदी ने टीम के हर खिलाड़ी से एक-एक कर रूबरू होकर बातचीत की। भेंट की गई 'नमो' जर्सी में हर खिलाड़ी ने किए हैं साइन, दीप्ति के हाथ मे गुदे टैटू का जिक्र किया। टीम ने मुलाकत में दोहराया बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखने का संकल्प

नई दिल्ली, 6 नवंबर 2025:

महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने उनके आवास लोक कल्याण मार्ग पहुंची। खिलाड़ियों ने पीएम को ‘नमो 1’ लिखी हुई जर्सी भेंट की, जिस पर पूरी टीम के हस्ताक्षर थे। प्रधानमंत्री ने टीम की ऐतिहासिक उपलब्धि पर गर्व जताया और कहा कि यह जीत करोड़ों बेटियों की प्रेरणा बन गई है। कप्तान हरमनप्रीत ने ‘नमो 1’ जर्सी भेंट की, तो पीएम मोदी ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा कप्तान तो आप हैं, मैं तो आपका फैन हूं

WWC 2025 Winners Meet PM Modi (2)
WWC 2025 Winners Meet PM Modi 

मोदी बोले…आपने नई पीढ़ी को बड़ा सपना दिखाया

प्रधानमंत्री मोदी ने टीम का स्वागत करते हुए कहा कि भारतीय महिला टीम ने जो हासिल किया है, वह देश के हर नागरिक के लिए गर्व की बात है। आप सबने सिर्फ वर्ल्ड कप नहीं जीता, बल्कि यह भरोसा भी जगाया कि भारत की बेटियाँ किसी से कम नहीं। आपने नई पीढ़ी को बड़ा सपना देखने का साहस दिया है। पीएम ने हर खिलाड़ी से व्यक्तिगत रूप से बातचीत की और उनके संघर्ष, अनुशासन और टीम भावना की सराहना की।

WWC 2025 Winners Meet PM Modi (1)
WWC 2025 Winners Meet PM Modi 

कप्तान हरमनप्रीत ने याद किया 2017 का पल

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि यह मुलाकात उनके लिए बेहद भावुक रहीं। कहा कि 2017 में हम प्रधानमंत्री से मिले थे, तब हमारे पास ट्रॉफी नहीं थी। इस बार हम गर्व के साथ वर्ल्ड कप लेकर आए हैं। आगे भी ऐसे ही कई मौक़े आएं, यही कामना है।हरमनप्रीत की बात पर पीएम मुस्कुराए और टीम को निरंतर मेहनत और एकता बनाए रखने की सलाह दी।

पीएम के शब्द हमेशा प्रेरणा देते हैं: स्मृति मंधाना

उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री से मुलाकात हमेशा मोटिवेशन का स्रोत होती है। वो सिर्फ क्रिकेट नहीं, बल्कि जीवन के मूल्यों पर बात करते हैं। आज देश की महिलाएं हर क्षेत्र में चमक रही हैं, और हमें गर्व है कि पीएम मोदी का प्रोत्साहन हमेशा हमारे साथ है।

दीप्ति शर्मा बोलीं… सपना सच हो गया

टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने मुस्कुराते हुए बताया कि 2017 में पीएम मोदी ने मुझसे कहा था मेहनत करते रहो, सपना पूरा होगा। तब से वही शब्द मेरे दिल में बस गए थे। आज वो सपना साकार हुआ है। बातचीत के दौरान पीएम ने उनके ‘जय श्री राम’ वाले इंस्टाग्राम पोस्ट और हाथ पर बने भगवान हनुमान के टैटू का भी ज़िक्र किया। दीप्ति ने कहा, मेरी आस्था ही मेरी ताकत है, वही मुझे मैदान पर हर चुनौती से लड़ने की शक्ति देती है।

फाइनल का जिक्र होते ही फिर गूंजा ‘भारत माता की जय’

प्रधानमंत्री ने नवी मुंबई के फाइनल मुकाबले का जिक्र करते हुए कहा कि पूरा देश उस रात टीवी स्क्रीन से चिपका हुआ था। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर इतिहास रचा और पहली बार महिला वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीती। खिलाड़ियों ने भी उस क्षण को याद करते हुए फिर से ‘भारत माता की जय’ का उद्घोष किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button