एमएम खान
लखनऊ, 7 नवंबर 2025:
लखनऊ की नगर पंचायत मोहनलालगंज के मऊ कस्बा स्थित प्राचीन दुर्गा माता मंदिर परिसर में भक्ति और श्रद्धा का अनुपम संगम देखने को मिला। श्री श्याम भक्त मंडल द्वारा आयोजित श्याम संकीर्तन में भजन गायकों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पंचायत मोहनलालगंज के चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडेय ‘सत्यम’ द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में एकता, प्रेम और भक्ति की भावना को सशक्त करते हैं। इसके बाद प्रसिद्ध भजन गायक पवन मिश्रा, कंचन त्रिवेदी, आशीष चित्रवंशी और अनुष्का मिश्रा सहित कई प्रसिद्ध भजन गायकों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से भक्तों को भक्ति सागर में डुबो दिया।
पवन मिश्रा ने “सब कुछ है सरकार मेरा तो कुछ भी नहीं, जो होगा देखा जाएगा और “हारा हूं बाबा मुझे तुझ पर भरोसा है” जैसे भजनों से वातावरण को श्याममय बना दिया। वहीं, कंचन त्रिवेदी की मधुर आवाज़ में राधे राधे ठाकुर जी गले लगा लो और गोलोक के ठाकुर प्यारे जैसे भजनों ने श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया। कार्यक्रम में भक्ति रस और आस्था का ऐसा प्रवाह उमड़ा कि श्याम प्रेमी पूरी रात झूमते और थिरकते रहे। भव्य सजावट वाले बाबा श्याम के दरबार ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया। मंदिर परिसर में हज़ारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दरबार में मत्था टेका और आशीर्वाद लिया।






