Lucknow City

शातिर चेन स्नेचर को पुलिस ने गोली मारकर दबोचा, साथी फरार, ताबड़तोड़ घटनाओं से मचा दी थी सनसनी

लखनऊ के गोमतीनगर में चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस पर चलाई गोली, जवाबी फायरिंग में शिवम हुआ घायल, कई घटनाओं में थी तलाश

लखनऊ, 8 नवंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में चेन स्नेचिंग की घटनाएं करने वाले शातिर बदमाश को पुलिस ने शुक्रवार रात गोमतीनगर क्षेत्र में मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान बाएं पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहा।

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया कि पकड़ा

गया बदमाश लखीमपुर-खीरी निवासी शिवम गुप्ता है। पुलिस ने उसके पास से तीन मोबाइल फोन, एक तमंचा, कारतूस का खोखा और वारदात में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल बरामद की है। जांच में पता चला है कि शिवम के खिलाफ 13 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उनमें लूट और चोरी के कई मामले शामिल हैं। उसके खिलाफ विकासनगर थाने में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई है।

गोमतीनगर इलाके में दो नवंबर को विश्वासखंड निवासी संदीप कलवार और 31 अक्टूबर को विशालखंड निवासी राज ठाकुर की चेन बाइक सवार लुटेरों ने लूट ली थी। सीसीटीवी फुटेज में दोनों घटनाओं में एक ही बदमाश दिखाई दिए थे।

पुलिस टीम शुक्रवार रात दयाल पैराडाइज होटल के पास चेकिंग कर रही थी तभी दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस को देखकर वे भागने लगे और पीछा करने पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में शिवम के पैर में गोली लगी और वह गिर पड़ा।

घायल शिवम को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इंस्पेक्टर गोमतीनगर बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि शिवम लूट की वारदात में दूसरों की बाइक का इस्तेमाल करता था ताकि पहचान न हो सके। उसने विभूतिखंड में मोबाइल लूट और कृष्णानगर में चेन स्नेचिंग की वारदातों को भी कबूल किया है। पुलिस फरार साथी की तलाश में दबिश दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button