लखनऊ/वाराणसी, 8 नवंबर 2025:
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार की सुबह वाराणसी से देश के विभिन्न क्षेत्रों के लिए चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। नई ट्रेनों में लखनऊ को भी तोहफा मिला। यहां लखनऊ- सहारनपुर ट्रेन के रवाना होने से पहले सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। इस दौरान डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, मेयर सुषमा खर्कवाल व अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने वाराणसी में प्लेटफार्म नंबर आठ पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों लोगों को संबोधित भी किया। इस अवसर पर उन्होंने ट्रेन में सवार बच्चों से मुलाकात की और उनके अनुभवों को भी सुना।
नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लखनऊ-सहारनपुर, फिरोजपुर-दिल्ली, बनारस-खजुराहो और एर्नाकुलम-बेंगलुरु मार्गों पर चलेंगी।
इस वर्चुअल शुभारंभ समारोह से जुड़े रहे लखनऊ जंक्शन पर पूर्वोत्तर रेलवे ने खास आयोजन किया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने बच्चों को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, सदस्य विधान परिषद उमेश द्विवेदी, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, विधायक ओ.पी. श्रीवास्तव, सुशील तिवारी, राजू गांधी, आशीष हितैषी, गिरीश मिश्रा, अमिताभ कुमार, तथा डीआरएम रेलवे, लखनऊ गौरव अग्रवाल उपस्थित रहे। इस आयोजन के दौरान रेलवे अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देशभर में तीव्र गति से हो रहे रेलवे आधुनिकीकरण के लिए आभार व्यक्त किया।
लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 7 घंटे 45 मिनट में सफर पूरा करेगी, जिससे यात्रा समय में लगभग 1 घंटे की बचत होगी। इस ट्रेन से लखनऊ, सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर और सहारनपुर के यात्रियों को लाभ होगा, साथ ही रुड़की होते हुए हरिद्वार तक उनकी पहुंच भी बेहतर होगी।
बनारस-खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस इस रूट पर सीधी कनेक्टिविटी प्रदान करेगी और वर्तमान में चल रही विशेष ट्रेनों की तुलना में लगभग 2 घंटे 40 मिनट की बचत करेगी। यह ट्रेन वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो, को जोड़ेगी।
फिरोजपुर-दिल्ली वंदे भारत इस रूट पर सबसे तेज़ चलने वाली ट्रेन होगी, जो अपनी यात्रा मात्र 6 घंटे 40 मिनट में पूरी कर लेगी। यह ट्रेन राष्ट्रीय राजधानी और पंजाब के शहरों, जैसे फिरोजपुर, बठिंडा और पटियाला, के बीच संपर्क स्थापित करेगी।
इसी तरह दक्षिण भारत में, एर्नाकुलम-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस 8 घंटे 40 मिनट में यात्रा तय करेगी। यह ट्रेन प्रमुख आईटी और वाणिज्यिक केंद्रों को जोड़ेगी।






