Lucknow City

लखनऊ: बाइक से घर जा रहे थे पूर्व पार्षद… सड़क हादसे में गंवाईं जान, पत्नी की हालत गंभीर

परिवार में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बाइक से पत्नी के साथ घर से निकले थे। गोसाईगंज के काजीखेड़ा मोड़ पर किसी अज्ञात वाहन में ठोकर मार दी

राम दशरथ यादव

गोसाईगंज (लखनऊ), 8 नवंबर 2025:

राजधानी लखनऊ की अमेठी नगर पंचायत के पूर्व पार्षद सईद अहमद की गोसाईगंज के कोड़रा गांव के पास हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसे में बाइक पर साथ मौजूद रहीं उनकी पत्नी को गंभीर चोटें आईं हैं। उन्हें ट्रामा सेंटर भेजा गया है।

अमेठी नगर पंचायत के बंगला वार्ड पटवन टोला निवासी सईद अहमद 55 वर्ष अपनी पत्नी उजमा उर्फ तारा 50 वर्ष के साथ बाइक द्वारा लखनऊ शहर से अमेठी स्थित घर जा रहे थे। कोड़रा गांव के सामने काजीखेड़ा मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सीएचसी गोसाईगंज ले जाया गया जहां डॉक्टर द्वारा सईद अहमद को मृत घोषित कर दिया गया और उनकी पत्नी उजमा को गंभीर हालत में पीजीआई ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।

बताया गया कि सईद अहमद अमेठी नगर पंचायत के पूर्व पार्षद थे और ठेकेदारी करते थे। इधर काफी समय से वह शहर स्थित मकान में सपरिवार रहते थे और कभी कभी अमेठी स्थित घर आते थे। शनिवार को परिवार में कोई आयोजन होने के कारण वह पत्नी के साथ घर जा रहे थे तभी सड़क हादसे का शिकार हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button