Hardoi City

जेल से छूटे युवक की हत्या… ‘भाभी जान’ लिखा कागज मिला, पहेली सुलझाने में लगी पुलिस

बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में हुई वारदात, कनपटी पर सटाकर गोली मारने के साक्ष्य मिले, प्रेमिका के पति की हत्या के आरोप में पिता अभी जेल में है बंद, दो माह पूर्व युवक को मिली थी जमानत

हरदोई, 9 नवंबर 2025:

जिले के बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र में हांस बरौली गांव के पास गढ़ीहार संपर्क मार्ग किनारे एक नाले में युवक का खून से लथपथ शव मिला। मृतक की पहचान भगवंतापुर निवासी 33 वर्षीय वीरेंद्र के रूप में हुई है। उसकी कनपटी पर सटाकर गोली मारी गई थी।

भगवंतापुर निवासी वीरेंद्र के शव के आसपास जांच के दौरान पुलिस को चप्पल, गमछा, चिलम और एक कागज मिला, जिस पर ‘भाभी जान’ लिखा था। इस सुराग ने मामले को और पेचीदा बना दिया है। पुलिस का मानना है कि यह पर्ची हत्याकांड के रहस्य को सुलझाने में मदद कर सकती है।

बताया गया कि मृतक वीरेंद्र के अवैध संबंध गांव में ही रहने वाले सर्वेश की पत्नी से थे। वीरेंद्र और उसके पिता मुन्ना पर साल 2020 में सर्वेश की हत्या किये जाने का आरोप लगा। पुलिस ने केस दर्ज होने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया था। वीरेंद्र दो महीने पहले ही रिहा हुआ था, जबकि उसका पिता अभी भी जिला कारागार में बंद हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, वीरेंद्र नशे का आदी था और परिवार में अब सिर्फ उसका पिता ही जीवित है।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घटनास्थल से जुटाए गए सभी साक्ष्यों को सुरक्षित कर लिया है। एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए सीओ हरियावां के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button