लखनऊ, 9 नवंबर 2025:
उत्तर प्रदेश सरकार ने एक बार फिर ट्रांसफर एक्सप्रेस चलाते हुए पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल किया है। शासन ने 23 एएसपी (अपर पुलिस अधीक्षक) के तबादलों के आदेश जारी किए हैं। कई अधिकारियों को नई और अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
जारी लिस्ट के अनुसार, एएसपी यूपी 112 दिनेश कुमार पुरी को गोरखपुर (दक्षिणी) का एएसपी बनाया गया है। प्रयागराज के अपर पुलिस उपायुक्त सीताराम को एएसपी (विधि प्रकोष्ठ), पुलिस मुख्यालय, जबकि सहारनपुर के एएसपी (यातायात) सिद्धार्थ वर्मा को एएसपी कुशीनगर नियुक्त किया गया है।
गौतमबुद्ध नगर में तैनात एडीसीपी सुमित शुक्ला को एएसपी शामली, और गाजियाबाद के एडीसीपी सच्चिदानंद को एएसपी एसएसएफ मुख्यालय, लखनऊ बनाया गया है। फतेहगढ़ के एएसपी डॉ. संजय कुमार को 27वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर में उप सेनानायक, तथा इटावा के एएसपी (अपराध) सुबोध गौतम को एएसपी हरदोई (पूर्वी) तैनात किया गया है। वहीं हरदोई (पूर्वी) के एएसपी नृपेन्द्र को अपर पुलिस आयुक्त वाराणसी का दायित्व मिला है।
कुशीनगर के एएसपी निवेश कटियार को एएसपी यूपी 112, और बहराइच के एएसपी रामानंद प्रसाद कुशवाहा को एएसपी हाथरस के पद पर भेजा गया है। गोरखपुर दक्षिणी के एएसपी जितेंद्र कुमार-प्रथम को एएसपी (पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड) बनाया गया है। सीआईडी लखनऊ के एएसपी चिरंजीव मुखर्जी को अपर पुलिस उपायुक्त प्रयागराज, और साइबर क्राइम मुख्यालय में तैनात एएसपी श्वेताभ पांडेय को एएसपी एटा नियुक्त किया गया है।
गाजीपुर के एएसपी ज्ञानेन्द्र नाथ प्रसाद को गोरखपुर उत्तरी, हाथरस के एएसपी अशोक कुमार सिंह (प्रथम) को एएसपी बहराइच (नगर), एटा के एएसपी राजकुमार सिंह (प्रथम) को एएसपी ईओडब्ल्यू, तथा शामली के एएसपी संतोष कुमार सिंह (प्रथम) को एएसपी (सुरक्षा) गोरखपुर भेजा गया है। गोरखपुर उत्तरी के एएसपी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को एएसपी सीआईडी लखनऊ नियुक्त किया गया है।
शासन ने एएसपी (पुलिस मुख्यालय) संतोष कुमार (द्वितीय) का गोरखपुर स्थानांतरण निरस्त कर दिया है। इसी तरह, गौतमबुद्ध नगर से एडीसीपी वाराणसी के पद पर भेजे गए बीएस वीर कुमार का तबादला संशोधित करते हुए उन्हें 47वीं वाहिनी पीएसी, गाजियाबाद में उप सेनानायक बनाया गया है।
इसके अलावा, एएसपी (भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड) आलोक कुमार जायसवाल को एएसपी फतेहगढ़, एएसपी (एसएसएफ मुख्यालय) शैलेन्द्र कुमार श्रीवास्तव को एएसपी (यातायात) सहारनपुर, और पुलिस मुख्यालय लखनऊ में तैनात एएसपी डॉ. राकेश कुमार मिश्र को एएसपी गाजीपुर (नगर) तैनात किया गया है।






