National

उत्तराखंड का रजत जयंती उत्सव : पीएम मोदी ने दी 8260 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

गढ़वाली में बोले... ‘2047 तक विकसित भारत में अग्रणी होगा उत्तराखंड, 28 हजार किसानों के खातों में फसल बीमा योजना की राशि भी जारी की

देहरादून, 9 नवंबर 2025:

उत्तराखंड अपना रजत जयंती वर्ष मना रहा है। राज्य की स्थापना के 25 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी देहरादून पहुंचे। इस दौरान उन्होंने राज्य की प्रगति का प्रतीक स्मारक डाक टिकट जारी किया और 8260 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

ये परियोजनाएं पेयजल, सिंचाई, तकनीकी शिक्षा, ऊर्जा, शहरी विकास, खेल और कौशल विकास जैसे प्रमुख क्षेत्रों से जुड़ी हैं। प्रधानमंत्री ने 28 हजार किसानों के खातों में 62 करोड़ रुपये की फसल बीमा योजना की राशि भी जारी की।

गढ़वाली में संबोधन की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि जहां चाह, वहां राह। अगर लक्ष्य स्पष्ट हो, तो सफलता निश्चित है। उत्तराखंड ने यह साबित कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों की बढ़ती मांग और योग, होम-स्टे व पर्यटन केंद्रों का विकास प्रदेश को नई दिशा दे रहा है।

पीएम ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यटन और खेल से जुड़ी परियोजनाएं राज्य की विकास यात्रा को और गति देंगी। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार अब सेब और कीवी किसानों को डिजिटल अनुदान दे रही है। मोदी ने कहा कि उत्तराखंड आध्यात्मिक जीवन की धड़कन है। हर गांव वैक्सीन के दायरे में आ चुका है। यह प्रगति हर उत्तराखंडी के सामूहिक प्रयासों का परिणाम है।

WhatsApp Image 2025-11-09 at 5.15.00 PM
Projects in Uttarakhand

पीएम ने आगे कहा, “2047 मा भारत तै विकसित देशों की लेन मा ल्ल्याण को मेरु उत्तराखंड मेरू देवभूमि पूरी तरह से तैयार छ।” उन्होंने रजत जयंती पर लगाई गई ‘उत्तराखंड की सफलता गाथा’ प्रदर्शनी देखने की अपील की।

प्रधानमंत्री ने बताया कि राज्य का बजट 4000 करोड़ रुपये से बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये पार कर गया है। बिजली उत्पादन चार गुना बढ़ा है, सड़कों की लंबाई दोगुनी हो चुकी है। हवाई यात्रियों की संख्या बढ़कर अब प्रतिदिन 4000 से अधिक हो गई है। आज राज्य में 10 मेडिकल कॉलेज कार्यरत हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि जब उत्तराखंड नया बना था, तब संसाधन सीमित थे। आज तस्वीर बदल चुकी है। डबल इंजन की सरकार राज्य के सामर्थ्य को नई ऊंचाइयों तक ले जा रही है।” उन्होंने राज्य के आंदोलनकारियों को नमन करते हुए कहा, “नौ नवंबर का यह दिन लंबी तपस्या का फल है, जो हमें गर्व का अहसास कराता है।”

इससे पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि के सभी देवताओं, राज्य आंदोलनकारियों और शहीद जवानों का स्मरण किया। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश-दुनिया में यह विश्वास जगाया है कि भारत किसी से कम नहीं, और उत्तराखंड 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य में अपना पूरा योगदान देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button