बाराबंकी, 10 नवंबर 2025:
लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर बाराबंकी के कुर्सी थाना क्षेत्र में बीती रात हुए सड़क हादसे में महमूदाबाद के दो युवकों की मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हुआ है। युवक लखनऊ में वेल्डिंग का काम करते थे और रविवार रात बाइक से लौट रहे थे।
ये सड़क हादसा लखनऊ-महमूदाबाद मार्ग पर कुर्सी के ग्राम अनवारी के पास हुआ। महमूदाबाद के पुरानी बाजार के ताजीम (22) और समीर (20) लखनऊ के चिनहट इलाके में वेल्डिंग का काम करते थे। रविवार की रात वह बाइक से अपने एक अन्य साथी के साथ वापस महमूदाबाद आ रहे थे। इसी दौरान बाराबंकी के अनवारी के पास डंपर की चपेट में आ गए जिसमें दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही नगर में कोहराम मचा है। एक ही मोहल्ले में दोनों युवकों के घर की दूरी महज 50 मीटर की दूरी पर हैं।
बताया गया कि रात करीब साढ़े 10 बजे हुए इस हादसे के बाद घायलों को हॉस्पिटल भेजने का इंतजाम किसी स्थानीय निवासी ने किया। हादसे के कई घण्टे बाद गाड़ी के रजिस्ट्रेशन व मोबाइल नम्बर की मदद से घर वालों को सूचना दी जा सकी। एक साथ दो मौतों से इलाके में मातम है। वहीं घर के कामकाजी बेटों के इस दर्दनाक मौत से परिवार सदमे में है।






