सीतापुर, 10 नवंबर 2025:
सीतापुर जिले के हरगांव वन रेंज के मुमताजपुर गांव के पास बाघ की चहलकदमी बढ़ रही है। अब ग्रामीणों ने रविवार को खेतों के आसपास बाघ देखने का दावा किया, जिसके बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई। मौके पर मिले पगचिन्हों की पुष्टि के बाद वन विभाग ने कॉम्बिंग की हालांकि बाघ का सुराग नहीं मिल पाया है।
वन विभाग अब इलाके में पिंजरा लगाने की तैयारी कर रहा है ताकि बाघ को पकड़ा जा सके। ग्रामीणों के अनुसार करीब 15 दिन पहले ऐलिया ब्लॉक के अंदौली गांव में एक भैंस पर बाघ ने हमला कर दिया था, जिससे उसकी बाद में मौत हो गई थी। मुमताजपुर निवासी रामकिशोर ने बताया कि उन्होंने शुक्रवार को शुभेंद्र सिंह के खेत के पास बाघ को देखा था और डरकर घर भाग आए।
वहीं, शनिवार को ग्रामीण बबलू ने भी गांव के बाहर स्थित शीतला मां मंदिर के पास बाघ को देखने की बात कही। वन दरोगा ओमप्रकाश और मुकेश वर्मा ने बताया कि खेतों में बाघ के पगचिन्ह मिले हैं। टीम ने क्षेत्र में कॉम्बिंग की है और ग्रामीणों को सतर्क रहने, बच्चों व मवेशियों को अकेले बाहर न भेजने की सलाह दी गई है।






