बाराबंकी, 10 नवंबर 2025:
आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम से खेलने वाले युवा क्रिकेटर विप्रज निगम ने लगातार धमकी भरे कॉल और मैसेज मिलने का आरोप लगाया है। एक महिला ने उन्हें वीडियो वायरल कर बदनाम करने और झूठे मामलों में फंसाने की धमकी दी है। फिलहाल खिलाड़ी ने नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया है। पुलिस ने अब धमकी वाले मोबाइल नंबरों को रडार पर लिया है।
बाराबंकी की हैदरगढ़ तहसील के भटखेड़ा वार्ड के मूल निवासी विप्रज निगम इस समय कोतवाली शहर क्षेत्र की आवास विकास कालोनी में रहते है। उन्होंने अपनी तहरीर में बताया कि उन्हें सितंबर 2025 से एक महिला मोबाइल नंबर से धमकियां दे रही है। नंबर ब्लॉक करने के बाद भी आरोपी महिला ने कई अंतरराष्ट्रीय नंबरों से कॉल और मैसेज भेजना शुरू कर दिया।

विप्रज के अनुसार, कॉल करने वाली महिला ने कहा कि अगर उन्होंने उसकी मांगें नहीं मानीं, तो वह उनके नाम से फर्जी वीडियो और आपत्तिजनक सामग्री सोशल मीडिया पर वायरल कर देगी, जिससे उनका करियर और साख दोनों तबाह हो जाएंगे। धमकियां सिर्फ उन्हें ही नहीं, बल्कि उनके परिवार के सदस्यों और परिचितों तक पहुंच गई हैं, जिससे परिवार बेहद चिंतित है।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर डिजिटल सबूतों, कॉल डिटेल्स और अंतरराष्ट्रीय नंबरों के स्रोत की जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों के मुताबिक, साइबर सेल व टेक्निकल टीम यह पता लगा रही है कि कॉल कहां से की जा रही थी और इसके पीछे कौन लोग हैं।
बता दें कि विप्रज निगम ने सबसे पहले UPT20 लीग में यूपी फाल्कन्स की ओर से खेलते हुए धमाकेदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 12 मैचों में 20 विकेट झटके और 7.45 की इकॉनमी रेट रखी थी। उनके इसी प्रदर्शन की बदौलत उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने ₹50 लाख में खरीदा। वो वर्तमान में भारत की ए टीम से खेल रहे हैं। विप्रज 13 नंबवर को राजकोट में दक्षिण अफ्रीका-ए के खिलाफ मैदान में उतरेंगे।






