National

प्रकृति के इस अद्भुत नजारे को देखते ही रह जाएंगे दंग! जानिए सोशल मीडिया पर क्यों हुआ वायरल

हवाई के किलाउआ ज्वालामुखी में जोरदार विस्फोट हुआ, लावा 300 फीट तक ऊपर उछला और रात के अंधेरे में आसमान लाल-नारंगी रंगों से जगमगा उठा। यह नजारा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

लखनऊ, 10 नवंबर 2025 :

संयुक्त राज्य अमेरिका के प्रान्त हवाई (Hawaii) के नेशनल पार्क में स्थित किलाउआ ज्वालामुखी (Kilauea Volcano) ने रविवार को जबरदस्त विस्फोट किया। इस दौरान लावा कई जगहों से फूटकर लगभग 300 फीट ऊपर तक उछला। रात के अंधेरे में लावा के फव्वारे ने आसमान को लाल और नारंगी रंगों से जगमगा दिया। यह नजारा देखकर वैज्ञानिक और पर्यटक दोनों हैरान रह गए।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने इस ज्वालामुखी की फुटेज जारी की, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।

पर्यटकों और स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षित

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट एक्स पर यूजर @PaulGoldEagle ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि माउंट किलाउआ में जबरदस्त विस्फोट हुआ और लावा 300 फीट ऊपर तक उछला। फिलहाल यह गतिविधि केवल नेशनल पार्क की सीमाओं तक ही सीमित रही। आसपास के घर या लोग सुरक्षित हैं। अधिकारियों ने पर्यटकों से अपील की है कि वे पार्क के प्रतिबंधित इलाकों में न जाएँ और सुरक्षा नियमों का पालन करें।

क्या है इस ज्वालामुखी का महत्व?

किलाउआ ज्वालामुखी दुनिया के सबसे सक्रिय ज्वालामुखियों में से एक है और लगातार विस्फोट करता रहता है। यह पर्यटकों और वैज्ञानिकों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस वीडियो ने प्रकृति की शक्ति दिखाते हुए यह भी याद दिलाया कि सुंदरता और खतरा कभी-कभी साथ-साथ होते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button