National

अयोध्या में 25 को गूंजेगा जय श्रीराम : PM मोदी करेंगे राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण

मंदिर परिसर के निर्माण कार्य देखने के साथ प्रधानमंत्री प्रथम तल पर स्थापित श्रीराम दरबार की प्रतिमाओं के दर्शन करेंगे

अयोध्या, 10 नवंबर 2025:

रामनगरी अयोध्या एक बार फिर ऐतिहासिक और दिव्य आयोजन की साक्षी बनने जा रही है। राम मंदिर के भव्य निर्माण की पूर्णता की औपचारिक घोषणा 25 नवंबर को ध्वजारोहण समारोह के माध्यम से होगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं रामजन्मभूमि परिसर में 161 फीट ऊंचे मुख्य शिखर सहित सातों पूरक मंदिरों के शिखरों पर भगवा धर्म ध्वज फहराएंगे।

राम मंदिर भवन निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र ने पत्रकारों को बताया कि समिति की बैठक में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है। प्रधानमंत्री मोदी 25 नवंबर को अयोध्या पहुंचकर मंदिर परिसर के निर्माण कार्यों का अवलोकन करेंगे और प्रथम तल पर स्थापित श्रीराम दरबार की प्रतिमाओं के दर्शन करेंगे।

WhatsApp Image 2025-11-10 at 3.22.49 PM
Hoist Flag atop Ram Temple in Ayodhya

उन्होंने बताया कि वर्तमान में मंदिर परिसर में सुंदरीकरण, पौधरोपण और आर्किटेक्चरल सज्जा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है ताकि संपूर्ण परिसर आध्यात्मिकता और भव्यता का अद्भुत संगम बन सके। संग्रहालय निर्माण और तकनीकी विकास का कार्य एक संस्था को सौंपा गया है। लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत वाला यह एग्रीमेंट अपने अंतिम चरण में है।

ध्वजारोहण समारोह के लिए रक्षा मंत्रालय के विशेषज्ञों की सहायता ली जा रही है जिससे किसी भी तकनीकी बाधा से बचा जा सके। ध्वज नायलॉन पैराशूट कपड़े से तैयार किए गए हैं। उन पर केसरिया पृष्ठभूमि में ‘ॐ’ का प्रतीक अंकित रहेगा।

यह कार्यक्रम लगभग तीन घंटे का होगा और शुभ मुहूर्त दोपहर 12 से 12:30 बजे के बीच निर्धारित है। श्रद्धालुओं की उपस्थिति केवल आमंत्रण के आधार पर होगी। आम जनता के लिए दर्शन अगले दिन से शुरू होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button