लखनऊ, 12 नवंबर 2025:
दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच में लखनऊ का कनेक्शन सामने आने के बाद जांच एजेंसियों ने राजधानी में बड़ी कार्रवाई की है। जम्मू-कश्मीर पुलिस और यूपी एटीएस की संयुक्त टीम ने लखनऊ के मड़ियांव इलाके के मुतक्कीपुर में डॉ. शाहीन के भाई डॉ. परवेज के घर पर छापा मारा और उसे हिरासत में ले लिया।

हरियाणा की अल-फलाह यूनिवर्सिटी में कार्यरत डॉ. शाहीन को पहले ही फरीदाबाद से गिरफ्तार किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि शाहीन और उनके सहयोगियों के तार आतंकी संगठनों जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवा-उल-हिंद से जुड़े हो सकते हैं।
लखनऊ में छापे के दौरान एटीएस को डॉ. परवेज के घर से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, डिजिटल डिवाइस, एक कार और बाइक मिली। कार पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का पास लगा हुआ था। जांच में यह भी सामने आया कि डॉ. परवेज हाल ही में इंटीग्रल मेडिकल कॉलेज से इस्तीफा देकर सहारनपुर में क्लीनिक चला रहे थे।
इससे पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी से डॉ. मुजम्मिल, डॉ. शाहीन समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया था। इन सभी से हथियार और विस्फोटक बरामद हुए थे। बताया जा रहा है कि शाहीन, मुख्य आरोपी डॉ. मुजम्मिल शकील की करीबी थीं। डॉ. शाहीन की कार से AK-47, पिस्तौल और कारतूस मिले थे।

एटीएस अब यह पता लगाने में जुटी है कि लखनऊ और सहारनपुर में बैठे लोग दिल्ली ब्लास्ट की साजिश में कितनी गहराई तक शामिल थे। इस सिलसिले में कैसरबाग के खंदारी बाजार स्थित घर में छापा मारकर एटीएस व पुलिस ने छानबीन करने के साथ शाहीन के पिता और अन्य परिजनों से पूछताछ की।






