Hardoi City

थानेदार के घर में चोरी का मामला…महकमे की किरकिरी पर एसपी का एक्शन, चार पुलिसकर्मी सस्पेंड

पुलिस लाइन जैसी महफूज जगह हुई वारदात के दो दिन बाद भी चोरों का नहीं मिला सुराग, विभाग की फजीहत कराने वाली इस घटना के बाद एसपी का बिगड़ा मूड, गेट पर पहरेदारी करने वालों पर गिरी गाज

हरदोई, 13 नवंबर 2025:

हरदोई पुलिस लाइन में थानेदार के घर हुई 35 लाख की चोरी के मामले में महकमे की जमकर फजीहत हुई। पुलिस अभी चोरों से दूर है लेकिन लापरवाही पर एक्शन लिया गया है। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

दरअसल, सवायजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक प्रिंस कुमार के सरकारी आवास से सोने-चांदी के गहनों समेत करीब 35 लाख रुपये की चोरी हुई थी। चोरी की जानकारी उस समय हुई जब वे 9 नवंबर को वो गरम कपड़े लेने के लिए पुलिस लाइन पहुंचे अंदर का नजारा देखकर वे दंग रह गए। सारा सामान बिखरा पड़ा था, ताले टूटे हुए थे और जेवर गायब थे। चोर घर से 35 लाख कीमत वाले सोने के हार, चेन, कंगन, चूड़ी, मंगलसूत्र, मांगटीका, नथ और अंगूठियां समेत कई जेवर समेट ले गए।

पुलिस लाइन जैसी महफूज जगह पर चोरी की इस वारदात के बाद शहर व ग्रामीण इलाके के लोग चोरों के दुस्साहस से हतप्रभ हैं। वहीं पुलिस भी अपनी किरकिरी से बचने की जद्दोजहद में लगी है। पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट से घटना और उसके बाद होने वाली कार्रवाई की जानकारी दी लेकिन यहां घटनास्थल पुलिस लाइन की जगह नगर क्षेत्र में एक बंद सरकारी आवास कहा।

फिलहाल एएसपी (पश्चिमी) मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन के गेट पर ड्यूटी के दौरान आने जाने वालों का ब्यौरा दर्ज करने का नियम है, लेकिन वहां तैनात कर्मियों ने न तो रजिस्टर में एंट्री की और न ही गश्त में गंभीरता दिखाई। एसपी अशोक कुमार मीणा ने चार पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। निलंबन की सजा पाने वालों में हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार पांडेय, कांस्टेबल स्वर्णलेश, सतेंद्र कुमार और आजाद शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button