Unnao City

कचहरी से घर लौट रहे वकील के मुंशी की हत्या… गोली या धारदार हथियार से वार, उलझी पहेली

नेवरना चौकी के पास वारदात, हमलावरों का कोई सुराग नहीं, पत्नी और दो बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल, एसओजी को जांच सौंपी

प्रमोद पासी

उन्नाव, 14 नवंबर 2025:

उन्नाव के अचलगंज थाना क्षेत्र में कचहरी से घर लौट रहे अधिवक्ता के मुंशी की हत्या कर दी गई। घटना नेवरना चौकी के पास उस वक्त हुई जब वह रोज़ की तरह शाम को घर जा रहे थे। हत्या गोली से हुई या किसी धारदार हथियार से यह अभी साफ नहीं हो सका है। अचानक हुए हमले के बारे में आसपास के किसी भी व्यक्ति को कुछ पता नहीं चल सका।

अचलगंज थाना क्षेत्र के नेवरना चौकी के अजीतखेड़ा निवासी 48 वर्षीय गोविंद यादव, सिविल लाइंस के अधिवक्ता दिनेश चंद्र त्रिपाठी के मुंशी थे। गुरुवार शाम करीब छह बजे वह कचहरी से लौट रहे थे। उन्नाव-पड़री मार्ग पर लालीहार स्थित शराब ठेके के पास वो रुके थे। इसी दौरान हमला हुआ इसमें उनकी खोपड़ी फट गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस और परिवार को सूचना दी। जिला अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही यह तय होगा कि हत्या किस हथियार से की गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गोविंद यादव अक्सर शाम को उसी शराब ठेके के पास रुकते थे। फायरिंग जैसी आवाज़ सुनी गई, लेकिन किसी ने हमलावर को नहीं देखा। पुलिस को आशंका है कि हत्या किसी संपत्ति विवाद या पुरानी खुन्नस में की गई हो सकती है। वारदात की जानकारी के बाद रात करीब नौ बजे एसपी और एएसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। मामले के खुलासे के लिए एसओजी की टीम को लगाया गया है। परिजनों ने फिलहाल किसी पर शक नहीं जताया है। उधर, मृतक की पत्नी शांति, बेटे शानू और शिवम का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button