लखनऊ, 14 नवंबर 2025 :
जर्मनी की बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी DWS Group ने निप्पॉन लाइफ इंडिया AMC की सहायक कंपनी निप्पॉन लाइफ इंडिया AIF मैनेजमेंट यानी NIAIF में चालीस प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है। यह डील भारत के वैकल्पिक निवेश बाजार को बड़ा बूस्ट दे सकती है।
Alternative Investment Platform को मिलेगा बड़ा विस्तार
इस नए Joint Venture के तहत DWS, NIAIF के Alternative Investment Platform को और बड़ा बनाने के लिए निवेश करेगी। NIAIF अभी लगभग एक अरब डॉलर की Investment Commitments संभाल रहा है।
NIAIF क्या करता है?
करीब दस साल पहले शुरू हुआ NIAIF कई तरह के निवेश पोर्टफोलियो मैनेज करता है जिनमें Private Debt, Listed Equity, Real Estate और Venture Capital शामिल हैं। DWS की Global Reach के साथ NIAIF का प्लान है कि ज्यादा विदेशी निवेशकों को आकर्षित किया जाए और अपनी योजनाओं का दायरा और बड़ा किया जाए।
निप्पॉन के शेयर में बढ़त
डील की खबर के बाद निप्पॉन एसेट मैनेजमेंट का शेयर एक दशमलव पांच प्रतिशत चढ़कर आठ सौ पचासी रुपये पर बंद हुआ। इससे कंपनी का Market Valuation बढ़कर छप्पन हजार तीन सौ पचहत्तर करोड़ रुपये हो गया।
बड़ी साझेदारी, बड़ा विजन
निप्पॉन लाइफ इंडिया AMC के ED और CEO संदीप सिक्का ने कहा कि DWS की दुनिया भर में मौजूद विशेषज्ञता और निप्पॉन की तीस साल की भारतीय Asset Management Knowledge मिलकर एक मज़बूत Alternative Investment Franchise बनाएगी जो भारत और दुनिया दोनों के निवेशकों को आकर्षित करेगी।
तेजी से बढ़ रहा AIF सेक्टर
साल 2021 में शुरू किए गए AIF सेक्टर की कुल Capital Commitments अभी एक सौ इकहत्तर अरब डॉलर हैं। अनुमान है कि अगले पांच सालों में यह मार्केट बत्तीस प्रतिशत की सालाना ग्रोथ रेट पर बढ़कर छह सौ तिरानवे अरब डॉलर तक पहुंच सकता है। 2019 से 2023 के बीच AIF की Assets Under Management लगभग अट्ठाईस प्रतिशत की वार्षिक दर से बढ़ी हैं।






