Business

बिहार रिजल्ट्स के बीच बाजार ने दिखाया दम, सेंसेक्स 84 अंक की छलांग लगाकर हुआ बंद!

बिहार चुनावी नतीजों की हलचल के बीच शेयर बाजार शुरुआती गिरावट से उबरकर हरे निशान पर बंद हुआ। दिनभर की उथल-पुथल के बाद सेंसेक्स 84 अंक और निफ्टी 30 अंक की हल्की बढ़त के साथ क्लोज हुआ।

बिजनेस डेस्क, 14 नवंबर 2025 :

बिहार चुनाव के नतीजों की हलचल के बीच शेयर बाजार ने शुक्रवार को आखिरकार मजबूती दिखाई। सुबह के सत्र में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों भारी दबाव में थे। सेंसेक्स करीब 449 अंक टूटकर 84029.32 पर खुला और निफ्टी भी 138 अंक गिरकर 25740.80 पर शुरू हुआ। लेकिन दिन के आखिरी हिस्से में निवेशकों की खरीदारी लौट आई और मार्केट ने सांस पकड़ी।

दिन के अंत में सेंसेक्स 84.11 अंक चढ़कर 84562.78 पर पहुंचा और निफ्टी 30.90 अंक ऊपर आकर 25910.05 पर बंद हुआ। यह लगातार चौथा दिन है जब मार्केट हरे निशान पर बंद हुआ है।

कौन से शेयर चमके, कौन फिसले?

सेंसेक्स में इटरनल, BEL, ट्रेंट, एक्सिस बैंक, SBI, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, एशियन पेंट्स, अदानी पोर्ट्स, HUL, रिलायंस, ITC, पावरग्रिड, टाटा मोटर्स का CV कारोबार और बजाज फिनसर्व मजबूत रहे। वहीं दूसरी ओर इंफोसिस, टाटा मोटर्स का PV कारोबार, टाटा स्टील, ICICI बैंक, टेक महिंद्रा, टाइटन, अल्ट्राटेक, मारुति और L&T जैसे बड़े शेयर दबाव में रहे।

निवेशकों की नजर अब RBI और US Fed पर

विशेषज्ञों का कहना है कि अब सभी की निगाहें RBI की अगली MPC मीटिंग और US Federal Reserve के फैसले पर टिक गई हैं। इन बड़ी घोषणाओं से पहले निवेशक थोड़े संभलकर चल रहे हैं और मार्केट में इंतजार की स्थिति बनी हुई है।

विदेशी बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में आज कमजोरी का दौर दिखा। दक्षिण कोरिया का कोस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग, जापान का निक्केई और चीन का SSE कंपोजिट सभी लाल निशान पर बंद हुए। यूरोपीय बाजारों में भी कमजोरी रही। अमेरिकी मार्केट में भी बीते दिन गिरावट दर्ज की गई।

क्रूड ऑयल का भाव चढ़ा

वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड का दाम बढ़कर 63.93 डॉलर प्रति बैरल हो गया। यह 1.51 प्रतिशत की बढ़त है, जिससे ऊर्जा से जुड़े शेयरों में हलचल देखी गई।

एफआईआई ने बेचे, डीआईआई ने खरीदे

विदेशी संस्थागत निवेशकों यानी FII ने लगातार चौथे दिन बिकवाली की और 383.68 करोड़ रुपये के शेयर बाजार में बेच दिए। वहीं घरेलू संस्थागत निवेशक यानी DII पूरे जोश में दिखे। उन्होंने 3091.87 करोड़ रुपये की खरीदारी की और मार्केट को सपोर्ट दिया।

ग्लोबल दबाव के बावजूद बाजार ने चौथे दिन कायम रखी बढ़त

गुरुवार को भी हल्की बढ़त देखने को मिली थी। सेंसेक्स 12.16 अंक चढ़ा था और निफ्टी करीब 3 अंक बढ़कर बंद हुआ था। कुल मिलाकर, राजनीतिक हलचल, ग्लोबल दबाव और केंद्रीय बैंक की बड़ी बैठकों के बीच भारतीय बाजार ने खुद को मजबूत बनाए रखा और लगातार चौथे दिन बढ़त हासिल की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button