लखनऊ, 16 नवंबर 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के कई इलाकों में आज दोपहर बाद तक बिजली संकट देखने को मिलेगा। तकरीबन तीन लाख आबादी वाले क्षेत्रों में चार घंटे की पावर कट की घोषणा की गई है।
ट्रांसमिशन इकाई के अनुसार टिकैत राय तालाब स्थित 132 केवी ट्रांसमिशन उपकेंद्र के यार्ड में नेटवर्क सुधार कार्य किया जाएगा। इस वजह से सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक यूपीआईएल, मिल रोड वैद्य स्टील, तालकटोरा पावर हाउस, ऐशबाग, पाल तिराहा उपकेंद्र और मवैया लोको की बिजली आपूर्ति बंद रहेगी।
इस शटडाउन का असर राजेंद्रनगर, मोतीनगर, बाजारखाला, हैदरगंज, मोतीझील कॉलोनी, बुलाकी अड्डा, पांडेय तालाब, तालकटोरा औद्योगिक क्षेत्र, शेखपुर हबीबपुर, ग्रीन सिटी और एफ ब्लॉक राजाजीपुरम जैसे घनी आबादी वाले इलाकों पर साफ तौर पर पड़ेगा।
इसके अलावा शीला गार्डन, कनक सिटी, भुइयन देवी मंदिर क्षेत्र, राज गार्डन, मोहान रोड, अशोक विहार, बाबा की बगिया, रुकांदीपुर और महिला डिग्री कॉलेज के आसपास के उपभोक्ताओं की बिजली भी निर्धारित समय तक बाधित रहेगी।
अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें और बिजली कटौती की अवधि में आवश्यक सतर्कता बरतें।






