Lucknow City

लखनऊ में एनिमल लवर्स ने किया प्रदर्शन, बोले… डॉग्स को कैद नहीं, समाधान चाहिए

स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बस व रेलवे स्टेशनों से आवारा कुत्तों को हटाकर शेल्टर होम में भेजने संबंधी कोर्ट के आदेश से पशुप्रेमियों में नाराजगी

लखनऊ, 16 नवंबर 2025:

यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को पशुप्रेमियों ने विरोध प्रदर्शन किया। पशुप्रेमियों में सुप्रीम कोर्ट द्वारा पिछले दिनों स्कूल, कॉलेज, अस्पताल, बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों से आवारा कुत्तों को हटाकर शेल्टर होम्स में भेजने संबंधी आदेश से नाराजगी है।

कोर्ट के आदेश में कहा गया था कि संवेदनशील क्षेत्रों में बार-बार होने वाले डॉग बाइट्स सिस्टम की बड़ी विफलता हैं। इसलिए सुरक्षा के लिए बाड़ लगाने और कुत्तों को पकड़कर शेल्टर में रखने के निर्देश दिए गए।

WhatsApp Image 2025-11-16 at 5.57.50 PM
Animal Lovers Protest in Lucknow

अदालत ने नेशनल और स्टेट हाईवे से भी आवारा पशुओं को हटाने का आदेश देते हुए राज्यों के मुख्य सचिवों से तीन हफ्ते के भीतर रिपोर्ट और हलफनामा मांगा है।

इस आदेश ने एनिमल लवर्स को नाराज कर दिया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हमारा उद्देश्य टकराव नहीं, समाधान है। यह समस्या समाप्त करने के लिए जन्म नियंत्रण कार्यक्रमों को मजबूत किया जाए, शत प्रतिशत रैबीज वैक्सीनेशन हो और समाज में गोद लेने की संस्कृति बढ़े।

कुछ लोगों ने कहा कि डॉग बाइट्स की वजह से कुत्तों को हटाना वैसा ही है जैसे एक्सीडेंट के कारण सड़क पर गाड़ियां बंद करवा देना। समाधान पर ध्यान देना चाहिए, न कि संवेदनहीन फैसलों पर। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि कोर्ट अपना आदेश वापस ले और सरकार वैज्ञानिक तथा मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए स्ट्रीट डॉग मैनेजमेंट को सुधारने पर काम करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button