Lucknow City

तीन पासपोर्ट, तीन पते, तीन अभिभावक : जैश मॉड्यूल की कड़ी डॉ. शाहीन की विदेश यात्राओं के क्या हैं राज…

दिल्ली ब्लास्ट की जांच आगे बढ़ने के साथ हो रहे सनसनीखेज खुलासे, शाहीन के पास थे तीन अलग-अलग पासपोर्ट, उसने तीन बार पाकिस्तान और अन्य देशों की यात्राएं कीं

लखनऊ/कानपुर, 17 नवंबर 2025:

आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के फरीदाबाद डॉक्टर मॉड्यूल की प्रमुख कड़ी मानी जा रही लखनऊ की रहने वाली डॉ. शाहीन को लेकर लगातार सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। दिल्ली ब्लास्ट की जांच में डॉ. शाहीन के बारे में एजेंसियों को कई चौंकाने वाले तथ्य मिले हैं।

फरीदाबाद में विस्फोटक बरामदगी और बम धमाके के बाद गिरफ्त में आई शाहीन के पास तीन अलग-अलग पासपोर्ट पाए गए हैं। तीनों में अलग-अलग पता व अभिभावक का नाम दर्ज है। सूत्रों के अनुसार इन पासपोर्ट का उपयोग कर शाहीन तीन बार पाकिस्तान और कई बार अन्य देशों की यात्राएं कर चुकी है।

जांच एजेंसियां अब उसकी इन सभी यात्राओं के उद्देश्य, संपर्कों और गतिविधियों की परतें खोलने में जुट गई हैं। जांच में पता चला कि 2013 में कानपुर मेडिकल कॉलेज में नौकरी छोड़ने के बाद शाहीन थाईलैंड गई थी। लखनऊ निवासी उसका भाई डॉ. परवेज 2021 से पहले तीन वर्ष तक मालदीव में रह चुका है।

दोनों की विदेश में मौजूदगी और संबंधों की अब गहराई से जांच की जा रही है। सबसे ताजा पासपोर्ट में शाहीन ने अपने भाई डॉ. परवेज अंसारी को अभिभावक के रूप में दर्शाया है। इसी दस्तावेज में उसका पता इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ का मिला है, जहां उस दौरान परवेज नौकरी करता था।

इससे पहले उसके पासपोर्ट में कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज और लखनऊ के पते दर्ज थे। अब जांच टीमें कानपुर मेडिकल कॉलेज से लेकर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी तक रिकॉर्ड खंगाल रही हैं। परवेज से जुड़े दस्तावेजों का सत्यापन तेजी से हो रहा है ताकि दोनों के बीच विदेश यात्राओं और सूचनाओं की वास्तविकता सामने आ सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button