National

जैश के मेडिकल मॉड्यूल की कारस्तानी… फंडिंग स्पेशलिस्ट डॉ. शाहीन के 7 बैंक खातों में करोड़ों की कहानी

विदेशों में मौजूद कश्मीरी मूल के डॉक्टरों के नेटवर्क के जरिये भारी फंडिंग जुटाई, डॉ. शाहीन ने खोले थे कानपुर, लखनऊ और दिल्ली में सात बैंक अकाउंट

लखनऊ, 17 नवंबर 2025:

जैश-ए-मोहम्मद के फरीदाबाद डॉक्टर मॉड्यूल की अहम खिलाड़ी डॉ. शाहीन को लेकर जांच एजेंसियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अभी तक की जांच में सामने आया है कि शाहीन ने बीते सात वर्षों में विदेशों में मौजूद कश्मीरी मूल के डॉक्टरों के नेटवर्क के जरिये भारी फंडिंग जुटाई। इसका इस्तेमाल आतंकी मॉड्यूल के विस्तार और गतिविधियों में किया गया।

एजेंसियों को शाहीन के कुल सात बैंक खाते मिले हैं। इनमें तीन कानपुर, दो लखनऊ और दो दिल्ली में खोले गए। इन खातों में लगभग 1.55 करोड़ रुपए का लेनदेन दर्ज है। 2014 से 2017 के बीच इन खातों में लगातार बड़े ट्रांजेक्शन हुए। वर्ष 2014 में 9 लाख, 2015 में 6 लाख, 2016 में 11 लाख और 2017 में 19 लाख लेनदेन किया गया।

जांच में यह भी सामने आया है कि शाहीन का भाई डॉ. परवेज भी फंडिंग नेटवर्क का हिस्सा था। परवेज के दो बैंक खाते चिन्हित हो चुके हैं। हालांकि उनमें हुए लेनदेन की पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

खुफिया सूत्रों के अनुसार जैश ने रणनीति के तहत शाहीन और परवेज को यह जिम्मेदारी इसलिए सौंपी क्योंकि कश्मीर मूल के डॉक्टर पहले ही सुरक्षा एजेंसियों की रडार पर थे। इसीलिए डॉ. मुजम्मिल के माध्यम से शाहीन को आतंक की फंडिंग की ‘कमांड’ दी गई।

एजेंसियों का मानना है कि जुटाई गई विदेशी रकम का इस्तेमाल हथियार खरीदने, अमोनियम नाइट्रेट और अन्य विस्फोटक सामग्री जुटाने तथा मॉड्यूल को फैलाने के लिए विदेशी यात्राएं कराने में किया गया। अब तक शाहीन द्वारा 30 लाख रुपए से अधिक विदेशी फंड जुटाने के पुख्ता सबूत मिल चुके हैं। जांच आगे बढ़ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button