राम दशरथ यादव
गोसाईगंज (लखनऊ), 17 नवंबर 2025:
घोंसला पाठशाला के नन्हे-मुन्नों ने सोमवार को आयोजित उत्सव मंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में अतिथि और अभिभावकों ने तालियां बजाकर उनका हौसला बढ़ाया। खास प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित भी किया गया।
गोसाईगंज के शिवलर गांव स्थित आशीर्वाद लॉन में अलर्ट फाउंडेशन ने घोंसला पाठशाला के बच्चों के लिए यह उत्सव आयोजित किया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में दी गई नृत्य, गीत और छोटी-छोटी अन्य प्रस्तुतियों ने माहौल को खुशनुमा बना दिया। शिक्षिकाएं भी मंच पर उतरीं और बच्चों के साथ मिलकर कार्यक्रमों में भाग लिया।
फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि घोंसला पाठशाला जैसा नाम है, वैसे ही बच्चों को रखा जाता है। यहां उन्हें शिक्षा और संस्कार दोनों की उड़ान सिखाई जाती है। गोसाईगंज क्षेत्र के मंगहुआ और शिवलर में अलर्ट फाउंडेशन की ओर से चलाई जा रही इन पाठशालाओं में छोटे बच्चों को शुरुआती और बुनियादी शिक्षा दी जाती है, ताकि वे आगे मजबूत आधार के साथ आगे बढ़ सकें।
कार्यक्रम में शालिनी, माधुरी, खुशी, टुनटुन, राहुल, फ्रांसिस, बृजमोहन और प्रियरंजन रावत सहित कई लोगों ने मंच पर प्रस्तुतियों की सराहना कर बच्चों का उत्साह बढ़ाया।






