लखनऊ, 18 नवंबर 2025:
सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में देशभर में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। मंगलवार को यूपी की राजधानी लखनऊ के कैंट विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की अगुवाई में एकता यात्रा निकाली गई।
आलमबाग से मवैया चौराहे तक निकाली गई इस एकता यात्रा में भाजपा पदाधिकारियों, स्थानीय नागरिकों और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रन फॉर यूनिटी के बाद आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने सरदार पटेल के योगदान को याद किया। उनके विचारों को घर-घर तक पहुंचाने के संकल्प को दोहराया।

ब्रजेश पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लक्ष्य है कि लौह पुरुष की एकता, राष्ट्रनिष्ठा और दृढ़ संकल्प की विचारधारा जन-जन तक पहुंचे। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता इस मिशन में पूरी निष्ठा के साथ जुटा है और समाज में एकता और समरसता का संदेश फैलाता रहेगा। इस अवसर पर लखनऊ की पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, महानगर अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।






