Business

फिजिक्सवाला का शेयर बाजार में दिखा जलवा, निवेशकों को एक ही दिन में हुआ इतना फायदा

फिजिक्सवाला ने शेयर मार्केट में तहलका मचा दिया। केवल एक दिन में निवेशकों को 43% का बंपर प्रॉफिट मिला। क्या यह स्टॉक अब भी फुल स्पीड पकड़ सकता है?

बिजनेस डेस्क, 18 नवंबर 2025 :

आज Edtech कंपनी फिजिक्सवाला का शेयर (NSE National Stock Exchange) पर धमाका करते हुए लिस्ट हुआ। IPO की कीमत 109 रुपये थी, लेकिन लिस्टिंग के समय शेयर 145 रुपये पर आया। यानी सिर्फ लिस्ट होते ही 33% का फायदा। लिस्टिंग के बाद शेयर और बढ़कर ₹161.99 तक गया। दिन के अंत में यह 156 रुपये पर बंद हुआ। मतलब निवेशकों को एक दिन में 43% का प्रॉफिट मिल गया।

शेयर लिस्टिंग के साथ फिजिक्सवाला का मार्केट कैप बढ़ा

IPO से पहले फिजिक्सवाला का GMP 13% था। अब शेयर लिस्ट होने के साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 44 हजार करोड़ रुपये तक पहुँच गया। IPO से पहले कंपनी की वैल्यूएशन करीब 30 हजार करोड़ थी।

क्या कह रहे हैं विशेषज्ञ?

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट की शिवानी न्याती कहती हैं कि कंपनी का ब्रांड, स्टूडेंट बेस और हाइब्रिड मॉडल बहुत मजबूत है। उनका कहना है कि अलॉटीज कुछ प्रॉफिट बुक कर लें और बाकी शेयर मीडियम टर्म के लिए रख सकते हैं। स्टॉपलॉस 130 रुपये पर रखना अच्छा रहेगा।

INVasset PMS के भाविक जोशी ने बताया कि कंपनी अभी प्रॉफिट में नहीं है। FY23-25 में कंपनी ने 1,400 करोड़ से ज्यादा का नुकसान किया। उनका कहना है कि वैल्यूएशन बहुत ज्यादा हो गया है। इसलिए यह हाई रिस्क इन्वेस्टमेंट है। लॉन्ग टर्म निवेशक ही सीमित दांव लगा सकते हैं।

क्या है फिजिक्सवाला की कहानी?

फिजिक्सवाला की शुरुआत अलाख पांडे ने यूट्यूब चैनल से की थी। अब यह कंपनी JEE, NEET, UPSC और स्टेट लेवल एग्जाम की तैयारी कराती है। ऑनलाइन कोचिंग के साथ PW पाठशाला सेंटर्स के जरिए हाइब्रिड मॉडल भी चलाती है। फिलहाल 300 से ज्यादा ऑफलाइन-हाइब्रिड सेंटर हैं। कंपनी का फोकस अफोर्डेबल कोचिंग और टियर-2, टियर-3 शहरों पर है।फिजिक्सवाला की यह लिस्टिंग निवेशकों के लिए तो खुशखबरी है ही, साथ ही एडटेक सेक्टर में एक नई मिसाल भी बन गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button