Government policiesLucknow City

UP में 41,424 होमगार्ड भर्ती : आवेदन प्रक्रिया शुरू, दिसंबर तक मौका, जानिए कौन कर सकता है अप्लाई

जिलेवार मेरिट सूची के आधार पर होगा चयन, महिलाओं को मिलेगा 20 फीसदी आरक्षण, लिखित परीक्षा पास करने वालों का होगा शारीरिक मानक परीक्षण

लखनऊ, 19 नवंबर 2025:

यूपी में होमगार्ड स्वयंसेवकों की बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। राज्यभर में 41,424 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगलवार से खुल गए हैं। 17 दिसंबर तक अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने आवेदन के लिए अपनी वेबसाइट पर लिंक जारी कर दिया है। आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों का वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) अनिवार्य है।

भर्ती बोर्ड के अनुसार पुरुष व महिला दोनों अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। विशेष रूप से महिला अभ्यर्थियों को 20 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा। आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद चयन का पहला चरण होगा 100 अंकों की सामान्य ज्ञान आधारित दो घंटे की लिखित परीक्षा।

लिखित परीक्षा पास करने वालों को शारीरिक मानक परीक्षण (PST), दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) से गुजरना होगा। अंतिम चयन जिलेवार मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा। अभ्यर्थी केवल अपने ही जिले की रिक्तियों के अनुसार आवेदन कर सकेंगे।

समस्या समाधान के लिए बोर्ड ने हेल्पलाइन नंबर 18009110005 जारी किया है, जो अंतिम तिथि तक सक्रिय रहेगा। ड्यूटी पर चयनित होमगार्ड स्वयंसेवकों को 600 रुपये प्रतिदिन ड्यूटी भत्ता और राज्य सरकार द्वारा देय महंगाई भत्ता भी मिलेगा।

UP Home Guard Recruitment (1)
UP Home Guard Recruitment 2025

आवेदन के साथ देना होगा इतना शुल्क

-सामान्य, ओबीसी और EWS : 400 रुपये
-SC-ST : 300 रुपये

अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी

-हाईस्कूल या समकक्ष योग्यता अनिवार्य
-NCC प्रमाणपत्र धारकों को 1 से 3 अंक
-आपदा मित्र प्रमाणपत्र पर 3 अतिरिक्त अंक
-चारपहिया वाहन ड्राइविंग लाइसेंस पर 1 अतिरिक्त अंक
-किसी प्रकार की वेटिंग लिस्ट नहीं बनेगी
-सभी प्रमाणपत्र डिजीलॉकर से अपलोड करने होंगे

यूपी के वे 10 जिले जहां सर्वाधिक रिक्तियां

कानपुर नगर -1947
लखनऊ – 1371
आगरा – 1232
प्रयागराज – 1219
हरदोई – 1072
वाराणसी – 1004
सीतापुर – 927
जौनपुर – 900
आजमगढ़ – 867
अलीगढ़ – 853

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button