Lucknow CityNational

लखनऊ की सड़कों पर निकला सपाइयों का गुस्सा, जानिए क्या है पूरा मामला

लखनऊ में सपा छात्र सभा ने एक पत्रिका द्वारा यादव परिवार को ‘गांधारी के श्राप’ से जोड़ने पर जोरदार प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया।

लखनऊ, 19 नवंबर 2025 :

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बुधवार को राजनीतिक माहौल अचानक गर्म हो गया, जब समाजवादी पार्टी की छात्र सभा ने एक पत्रिका की कवर स्टोरी को लेकर तीखा विरोध दर्ज कराया। जिसमें मुलायम सिंह यादव के परिवार को महाभारत के प्रसंग से जोड़कर ‘गांधारी के श्राप’ की तुलना की गई थी।

कवर स्टोरी में दावा किया गया था कि जैसे पौराणिक कथाओं में यदुवंश आपसी कलह से खत्म हुआ, ठीक वैसे ही यादव परिवार भी आंतरिक मतभेदों से जूझ रहा है। सपा कार्यकर्ताओं ने इस तुलना को न सिर्फ असम्मानजनक बताया, बल्कि इसे पार्टी नेतृत्व पर सीधा हमला मानते हुए सड़कों पर उतर आए।

WhatsApp Image 2025-11-19 at 3.23.30 PM
SP party workers protest in lucknow

लखनऊ के हजरतगंज चौराहे पर बड़ी संख्या में छात्र सभा के कार्यकर्ता जुटे और पत्रिका को जलाकर अपना आक्रोश जताया। नारेबाज़ी और भीड़ के बढ़ते तनाव को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और सभी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया।

इस विवाद पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपनी नाराजगी जताई है। उन्होंने दो पोस्ट किए हैं जिनसे साफ संकेत मिलता है कि वह इस विवादित रिपोर्ट को अनुचित और आपत्तिजनक मानते हैं। हालांकि उनके पोस्ट की सटीक सामग्री सार्वजनिक रूप से साफ नहीं हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button