हरदोई, 20 नवंबर 2025:
संडीला के लायंस पब्लिक स्कूल की लैब में उपयोग किए गए कैमिकल को बाहर फेंकने के बाद उसमें रिएक्शन हुआ और उससे निकली गैस पूरे परिसर में फैल गई। गैस के संपर्क में आने से लगभग 25 बच्चों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। आनन फानन सबको हॉस्पिटल भेजा गया है।
कई बच्चों को तेज खांसी, सांस लेने में दिक्कत, चक्कर आने और उल्टी की शिकायत होने लगी। हालत बिगड़ने पर उन्हें तुरंत स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां कुछ विद्यार्थियों की स्थिति गंभीर बताई गई है। गैस की गंध स्कूल के कमरों तक पहुंच गई, जिससे पढ़ रहे बच्चे भी इसकी चपेट में आ गए। कई छात्र तो बेहोश होकर कक्षा में ही गिर पड़े।

घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही अभिभावक स्कूल पहुंच गए और बच्चों की हालत को लेकर बेहद चिंतित दिखे। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी स्कूल पहुंचे। शुरुआती जांच में कैमिकल के रिएक्शन से गैस फैलने की बात सामने आई है, हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि गैस किसी औद्योगिक इकाई से भी आ सकती है। फिलहाल अधिकारी सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं और घटना के असली कारण का पता लगाया जा रहा है।






