मनोरंजन डेस्क, 20 नवंबर 2025
ओटीटी पर फैमिली बेस्ड शोज का क्रेज लगातार बढ़ रहा है। ‘द फैमिली मैन’ के बाद अब एक नई सीरीज ‘परफेक्ट फैमिली’ चर्चा में है। खास बात यह है कि इस शो से मशहूर एक्टर पंकज त्रिपाठी निर्माता की नई पारी की शुरुआत कर रहे हैं। ट्रेलर रिलीज हो चुका है और दर्शकों में इसके लिए जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।

पंकज त्रिपाठी का नया सफर
मिर्जापुर वेब सीरीज से फेमस पंकज त्रिपाठी इस बार एक्टिंग नहीं कर रहे हैं। ‘परफेक्ट फैमिली’ उनके प्रोडक्शन की पहली वेब सीरीज है। सचिन पाठक के निर्देशन और पलक भाम्बरी की क्रिएशन में बनी यह सीरीज परिवार की उन उलझनों पर रोशनी डालती है जिन्हें अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं।
कहानी जो हंसाए भी और सोचने पर मजबूर भी करे
यह कहानी एक ऐसे परिवार की है जिसकी बाहर से तस्वीर बिल्कुल सामान्य लगती है। लेकिन अंदर कई तरह की परेशानियां पल रही हैं। ट्रेलर की शुरुआत पार्टी और मस्ती से होती है। पुराने बॉलीवुड थीम पर पूरा परिवार सजधज कर नाचता दिखता है। लेकिन अगले ही पल झगड़े दिखते हैं। पिता और बेटे में बहस। पति और पत्नी में टकराव। सास और बहू के बीच खींचतान। इस तनाव का असर परिवार की सबसे छोटी बच्ची पर पड़ता है और वह स्कूल में बेहोश हो जाती है।
कैसे खुलते हैं इस कहानी के राज?
डॉक्टर की सलाह पर पूरा परिवार एकसाथ थेरेपी लेने पहुंचता है। यहां नेहा धूपिया थेरेपिस्ट के रोल में नजर आती हैं। उसी काउच पर बैठकर असली कहानी आगे बढ़ती है। हर व्यक्ति की अपनी समस्या सामने आने लगती है। परिवार के मुखिया मनोज पाहवा मानसिक बीमारी की बात को मानने से इंकार करते हैं। छोटी बच्ची हाईली सेंसिटिव पर्सन होने की वजह से मुश्किलें झेल रही है। यह सीरीज सेल्फ हार्म एंगर मैनेजमेंट और परफेक्ट दिखने की समाज की गलत उम्मीद जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात करती है। मेकर्स ने इसे डार्क ह्यूमर और कॉमेडी के साथ पेश किया है ताकि विषय भारी न लगे।
स्टार कास्ट और खास बातें
सीरीज में मनोज पाहवा गुलशन देवैया सीमा पाहवा गिरीजा ओक और नेहा धूपिया जैसे दमदार कलाकार हैं। पंकज त्रिपाठी ने कहा कि Perfect Family उनके दिल के बहुत करीब है और इसका ट्रीटमेंट उन्हें बेहद खास लगा।
कब और कहां देख सकते हैं यह सीरीज?
Perfect Family 27 नवंबर 2025 को YouTube पर रिलीज होगी। इसे JAR Series चैनल पर देखा जा सकेगा। पहले दो एपिसोड बिल्कुल फ्री होंगे। बाकी एपिसोड देखने के लिए दर्शकों को एक बार में 51 रुपये पे करने होंगे।






