नितिन द्विवेदी
राजाजीपुरम (लखनऊ), 20 नवंबर 2025:
विश्व बाल दिवस और बाल सप्ताह अभियान 2025 का समापन फतेहगंज स्थित एसएसएलकेआईसी स्कूल में किया गया। इसमें बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा, अधिकार और सशक्तिकरण पर जागरूकता बढ़ाने पर जोर दिया गया।
इनिशिएटिव फाउंडेशन इंडिया और यूपीसीईजी के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम का मकसद था कि समुदाय, शिक्षक, अभिभावक और युवा बच्चों की सुरक्षा, पोषण, शिक्षा और समान अवसरों के प्रति जिम्मेदारी समझें। संस्था के निदेशक अमित मिश्रा ने कहा कि विश्व बाल दिवस हमें याद दिलाता है कि बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा किसी भी समाज के लिए पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।
कम्युनिटी मोबिलाइज़र हेमा यादव ने बताया कि किशोरियों और बच्चों की सुरक्षा सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। संस्था स्कूलों और समुदायों में बच्चों की सुरक्षा और जागरूकता बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है। कार्यक्रम में कैलाश यादव, जावेद, पूजा शर्मा, अर्चना त्रिपाठी, निधि यादव, अल्का यादव सहित स्कूल के शिक्षक और छात्राएं मौजूद रहे।






