Raebareli City

बैंक कर्मचारी की मिलीभगत से बना रहे थे फर्जी आधार व जन्म प्रमाण पत्र…गिरोह के तीन सदस्य दबोचे

बैंक कर्मचारी उपलब्ध कराता था डॉटा, फर्जी आईडी का इस्तेमाल सिम कार्ड लेने, बैंक खातों के वेरिफिकेशन और कई तरह की संदिग्ध गतिविधियों में किया जा रहा था

विजय पटेल

रायबरेली, 21 नवंबर 2025:

डीह थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो बैंक कर्मचारी की मदद से लोगों के अहम दस्तावेज़ चुराकर फर्जी आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र तैयार कर रहा था। पुलिस ने बैंक कर्मचारी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अनुज यादव शामिल है, जो यूनियन बैंक में आधार कार्ड बनाने का काम करता था। वह अपने पद का फायदा उठाकर ग्राहकों का संवेदनशील डाटा गिरोह को देता था। यह डाटा बाकि आरोपी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की मदद से फर्जी दस्तावेज़ तैयार करने में इस्तेमाल करते थे। इन फर्जी आईडी का इस्तेमाल सिम कार्ड लेने, बैंक खातों के वेरिफिकेशन और कई तरह की संदिग्ध गतिविधियों में किया जा रहा था।

गिरफ्तार आरोपियों में कर्मचारी अनुज यादव निवासी मऊ और उसके दो साथी अरविन्द कुमार निवासी पूरे कोलहू व शत्रुघ्न निवासी गोपालपुर, थाना डीह शामिल हैं। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि बैंक कर्मचारी अनुज यादव ही असली डाटा गिरोह तक देता था, जिसके आधार पर एडिटेड आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और अलग-अलग तरह के दस्तावेज़ तैयार किए जाते थे।

बरामदगी में पुलिस को दो लैपटॉप, एक प्रिंटर, दो प्रिंटर मशीनें, चार मोबाइल फोन, दो फिंगर प्रिंट मशीनें, डुअल आईरिस स्कैनर, एक डायरी, दो कैमरे, हजारों रुपये नकद, कई तरह की केबल, सैकड़ों आधार एनरोलमेंट रसीदें और कुछ फर्जी प्रमाण पत्र मिले। पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज भेज दिया है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button