बाराबंकी, 21 नवंबर 2025:
बाराबंकी जिले से सटे अयोध्या जनपद में पीएम मोदी 25 नवंबर को ध्वजारोहण करेंगे। इसके लिए जिले की पुलिस ने लखनऊ-अयोध्या मार्ग पर जगह-जगह रूट डायवर्जन किया है। इसके तहत भारी वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा वहीं छोटे वाहन से जाने वालों को भी इन मार्गों से न जाने की अपील की गई है।
पुलिस विभाग के मुताबिक बाराबंकी में यातायात डायवर्जन प्लान 23 नवंबर की दोपहर से 26 नवंबर को कार्यक्रम समाप्ति तक लागू रहेगा। भारी वाहनो के लिए बनाए गए डायवर्जन प्लान के अलावा पुलिस ने छोटे वाहन चालकों से भी अनुरोध किया है कि वो श्रीराम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम के दौरान वर्जित मार्ग पर जाने से बचें।
जनपद अयोध्या में दिनांक 25.11.2025 को श्रीराम मंदिर में ध्वजारोहण समारोह के दृष्टिगत जनपद बाराबंकी में यातायात डायवर्जन प्लान (दिनांक 23.11.2025 को अपराह्न के पश्चात दिनांक 26.11.2025 को कार्यक्रम समाप्ति तक)#UPPolice #barabankipolice pic.twitter.com/z81y65syuE
— Barabanki Police (@Barabankipolice) November 20, 2025
– चौपुला बाईपास (कोतवाली नगर)
अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को चौपुला तिराहे से रामनगर तिराहे की ओर डायवर्ट करेंगे, जहाँ से उपरोक्त वाहन मसौली, रामनगर, चौकाघाट होते हुए जरवल रोड बहराईच से करनैलगंज गोण्डा की ओर जायेंगे।
– सफदरगंज चौराहा (थाना सफदरगंज)
अयोध्या की ओर जाने वाले छोटे वाहनों को सफदरगंज चौराहे से बदोसराय होकर चौका घाट होते हुए जरवल रोड बहराईच से करनैलगंज गोडा की ओर डायवर्ट करेंगे।
– उधौली (थाना सफदरगंज)
अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को उद्धौली से तहसील सिरौली गौसपुर से बदोसराय होकर रामनगर चौका घाट होते हुए जरवल रोड बहराईच से करनैल गंज गोडा की ओर डायवर्ट करेंगे।
– बदोसराय चौराहा (थाना बदोसरांय)
टिकैतनगर होकर अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को रामनगर चौकाघाट होते हुए जरवल रोड बहराईच से करनैलगंज गोण्डा की ओर डायवर्ट करेंगे।
– दिलौना मोड़ (थाना रामसनेहीघाट)
अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को भिटरिया रामसनेहीघाट होते हुए हैदरगढ़ से पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे से उनके गन्तव्य की ओर डायवर्ट करेंगे।
– सराय चौबे पूर्वांचल अंडरपास (थाना हैदरगढ़)
रामसनेही घाट से होकर अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को हैदरगढ़ से सुल्तानपुर रोड अथवा पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे से उनके गन्तव्य की ओर डायवर्ट करेंगे।
– नई सड़क (थाना असन्द्रा)
रामसनेही घाट से होकर अयोध्या की ओर जाने वाले भारी वाहनों को हैदरगढ़ से सुल्तानपुर रोड अथवा पूर्वान्चल एक्सप्रेस वे से उनके गन्तव्य की ओर डायवर्ट करेंगे।






