मां बेटी की हत्या का 48 घंटो में खुला राज, तीन गिरफ्तार

thehohalla
thehohalla

01 अक्टूबर , 2024:

थाना धौलाना पुलिस व जनपदीय एसओजी टीम ने ग्राम शेखपुर खिचरा में घटित दोहरे हत्याकांड का 48 घंटे के अन्दर खुलासा करते हुए एक महिला सहित तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से मृतका की टीवीएस राईडर मोटरसाइकिल व घटनास्थल से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बिना नम्बर बरामद हुई है।

पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञांनजय सिंह ने कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर बताया कि दो दिन पूर्व धौलाना पुलिस को थाना क्षेत्रांर्तगत सहारा सिटी कॉलोनी शेखपुर खिचरा में एक बंद मकान से बदबू आने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा तो मकान के अन्दर 02 महिलाओं (मां-बेटी) के शव पड़े हुए मिले थे। जिनकी पहचान 60 वर्षीय कौसर एवं 30 वर्षीय उसकी पुत्री शहजादी उर्फ (खुशबू) के रूप में हुई थी। पुलिस जांच पड़ताल में ज्ञात हुआ कि दोनों मां बेटी की हत्या उसके पति, जेठ, जेठानी व ससुर ने योजनाबद्ध तरीके से की थी।

आरोपी घटना करने के पश्चात पुलिस व समाज को भ्रमित करने के उद्देश्य से मकान के मैन गेट पर ताला लगाकर फरार हो गए थे। उक्त हत्याकांड में फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए थे। वहीं घटनास्थल का निरीक्षण कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया था। हत्याकांड के खुलासे को तीन टीमों को लगाया गया जिसमें सर्विलांस, एसओजी टीम एवं धौलाना पुलिस की संयुक्त टीम ने महिला सहित तीन आरोपी को देहरा नहर के पास से गिरफ्तार किया है।

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम फुरकान पुत्र राशिद निवासी सैदनगली थाना हसनपुर जनपद अमरोहा हाल पता एसएन होटल के पास मसूरी कमिश्नरेट गाजियाबाद (मृतका खुशबू का जेठ), राशिद पुत्र उमर निवासी सैदनगली थाना हसनपुर जनपद अमरोहा हाल पता एसएन होटल के पास मसूरी कमिश्नरेट गाजियाबाद (मृतका खुशबू का ससुर), गुलफसा पत्नी फुरकान निवासी सैदनगली थाना हसनपुर जनपद अमरोहा हाल पता एसएन होटल के पास मसूरी कमिश्नरेट गाजियाबाद (मृतका खुशबू की जेठानी) बताया है।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मृतका शहजादी उर्फ खुशबू के चाल-चलन से परेशान होकर उसकी हत्या की थी। बताते चलें कि 28 सितंबर को थाना धौलाना क्षेत्रांर्तगत सहारा सिटी कॉलोनी शेखपुर खिचरा में एक बंद मकान से बदबू आने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा तो मकान के अन्दर 02 महिलाओं (मां-बेटी) के शव पड़े हुए मिले थे।

उच्चाधिकारी एवं फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर जांच शुरू कर दी गई थी। सूचना पर पहुंचे मृतका शहजादी उर्फ खुशबू के भाई द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जिसमें पुलिस ने 48 घंटो में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं फरार आरोपी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

Contents
01 अक्टूबर , 2024:थाना धौलाना पुलिस व जनपदीय एसओजी टीम ने ग्राम शेखपुर खिचरा में घटित दोहरे हत्याकांड का 48 घंटे के अन्दर खुलासा करते हुए एक महिला सहित तीन हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से मृतका की टीवीएस राईडर मोटरसाइकिल व घटनास्थल से एक स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बिना नम्बर बरामद हुई है।पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञांनजय सिंह ने कार्यालय पर प्रेस वार्ता कर बताया कि दो दिन पूर्व धौलाना पुलिस को थाना क्षेत्रांर्तगत सहारा सिटी कॉलोनी शेखपुर खिचरा में एक बंद मकान से बदबू आने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा तो मकान के अन्दर 02 महिलाओं (मां-बेटी) के शव पड़े हुए मिले थे। जिनकी पहचान 60 वर्षीय कौसर एवं 30 वर्षीय उसकी पुत्री शहजादी उर्फ (खुशबू) के रूप में हुई थी। पुलिस जांच पड़ताल में ज्ञात हुआ कि दोनों मां बेटी की हत्या उसके पति, जेठ, जेठानी व ससुर ने योजनाबद्ध तरीके से की थी।आरोपी घटना करने के पश्चात पुलिस व समाज को भ्रमित करने के उद्देश्य से मकान के मैन गेट पर ताला लगाकर फरार हो गए थे। उक्त हत्याकांड में फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए थे। वहीं घटनास्थल का निरीक्षण कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया था। हत्याकांड के खुलासे को तीन टीमों को लगाया गया जिसमें सर्विलांस, एसओजी टीम एवं धौलाना पुलिस की संयुक्त टीम ने महिला सहित तीन आरोपी को देहरा नहर के पास से गिरफ्तार किया है।पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम फुरकान पुत्र राशिद निवासी सैदनगली थाना हसनपुर जनपद अमरोहा हाल पता एसएन होटल के पास मसूरी कमिश्नरेट गाजियाबाद (मृतका खुशबू का जेठ), राशिद पुत्र उमर निवासी सैदनगली थाना हसनपुर जनपद अमरोहा हाल पता एसएन होटल के पास मसूरी कमिश्नरेट गाजियाबाद (मृतका खुशबू का ससुर), गुलफसा पत्नी फुरकान निवासी सैदनगली थाना हसनपुर जनपद अमरोहा हाल पता एसएन होटल के पास मसूरी कमिश्नरेट गाजियाबाद (मृतका खुशबू की जेठानी) बताया है।आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि मृतका शहजादी उर्फ खुशबू के चाल-चलन से परेशान होकर उसकी हत्या की थी। बताते चलें कि 28 सितंबर को थाना धौलाना क्षेत्रांर्तगत सहारा सिटी कॉलोनी शेखपुर खिचरा में एक बंद मकान से बदबू आने की सूचना पर स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर देखा तो मकान के अन्दर 02 महिलाओं (मां-बेटी) के शव पड़े हुए मिले थे।उच्चाधिकारी एवं फोरेंसिक टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर जांच शुरू कर दी गई थी। सूचना पर पहुंचे मृतका शहजादी उर्फ खुशबू के भाई द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी। जिसमें पुलिस ने 48 घंटो में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। वहीं फरार आरोपी जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *