01 अक्टूबर , 2024:
अयोध्या, हिंदू महासभा ने अयोध्या में फिल्मी कलाकारों द्वारा किए जा रहे रामलीला मंचन को अशास्त्रीय और अमर्यादित बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई है। महासभा ने मांग की है कि ऐसे कलाकारों की तुरंत गिरफ्तारी हो और फिल्मी रामलीला पर तत्काल प्रतिबंध लगाया जाए।
हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने जिलाधिकारी अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि अयोध्या धाम में 1 अक्टूबर से फिल्मी रामलीला का आयोजन किया जा रहा है, जो पूरी तरह से अमर्यादित और अशास्त्रीय विधि से की जा रही है। उन्होंने कहा कि फिल्मी कलाकारों द्वारा की जा रही रामलीला में फिल्मी डायलॉग बोलकर रामलीला का भोंडा प्रदर्शन किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि अयोध्या की पवित्र भूमि, जहां भगवान श्रीराम का जन्म हुआ, वहां अमर्यादित आचरण के द्वारा अपसंस्कृति फैलाने का प्रयास हो रहा है। फिल्मी कलाकार रामलीला के नाम पर कॉमेडी कर रहे हैं, जिससे हिंदू आस्थाओं को ठेस पहुंच रही है। हिंदू महासभा ने आरोप लगाया कि फिल्मी कलाकार मांस, मछली और मदिरा का सेवन करते हैं और ऐसे में उनका रामलीला करना न केवल रामचरितमानस के पात्रों का अपमान है बल्कि हिंदू समाज की भावनाओं को भी ठेस पहुंचाना है। महासभा ने मांग की है कि प्रशासन तत्काल प्रभाव से फिल्मी रामलीला पर रोक लगाए और भविष्य में अयोध्या की मर्यादा के विपरीत होने वाली ऐसी रामलीलाओं का आयोजन न हो, यह सुनिश्चित करे। हिंदू महासभा ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।