पंकज
काकोरी (लखनऊ), 21 नवंबर 2025:
राजधानी लखनऊ में पारा के मोहान रोड स्थित राजकीय दृष्टि बाधित इंटर कॉलेज के हॉस्टल में शुक्रवार सुबह हाईस्कूल के दृष्टिबंधित छात्र का शव कमरे में कुंडे के सहारे फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान सीतापुर के बरियाडीह मंगरुआ निवासी नितेश कुमार शर्मा (19) के रूप में हुई है, जो कक्षा 4 से इसी विद्यालय में अध्ययनरत था।
पुलिस के अनुसार सुबह करीब साढ़े आठ बजे साथी छात्रों ने नितेश को आवाज दी, लेकिन कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर खिड़की से झांककर देखा तो वह फंदे पर लटका मिला। तुरंत इसकी सूचना कॉलेज प्रबंधन को दी गई। प्रबंधन की ओर से छात्र को गंभीर हालत में रानी लक्ष्मीबाई अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस व परिजनों को सूचना दी गई।
बड़े भाई सर्वेश शर्मा ने बताया कि तीन दिन पहले नितेश से बातचीत हुई थी और तब कोई असामान्य बात महसूस नहीं हुई थी। परिवार में पिता ओम प्रकाश (कारपेंटर), मां गुड्डी देवी और तीन बहनें हैं। इंस्पेक्टर सुरेश सिंह ने बताया कि हॉस्टल के कमरे से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस छात्र की मौत के कारणों की जांच कर रही है और हर पहलू से पड़ताल की जा रही है। फिलहाल परिजनों की ओर से देर शाम तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।






