नैनीताल, 23 नवंबर 2025:
उत्तराखण्ड में कैंचीधाम और रातीघाट के बीच शनिवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे ने खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया। अल्मोड़ा के हौलबाग से बारात में शामिल होने हल्द्वानी की ओर जा रहे चार शिक्षकों की महिंद्रा XUV500 अचानक लगभग 60 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में तीन बारातियों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार वाहन कैंचीधाम के समीप एक चाय की दुकान के आगे खड़ा किया गया था। शायद चालक हैंडब्रेक लगाना भूल गया। गाड़ी न्यूट्रल में होने के कारण अचानक पीछे की ओर लुढ़कने लगी और अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई।

खैरना पुलिस को सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। मृतकों की पहचान अल्मोड़ा निवासी संजय बिष्ट, सुरेंद्र भंडारी, और पुष्कर भैसोड़ा के रूप में हुई है। जीवित बचे मनोज कुमार को गंभीर हालत में भवाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। शवों को SDRF टीम द्वारा खाई से निकालकर खैरना पुलिस को सौंपा गया।






