खेल डेस्क, 24 नवंबर 2025 :
सुल्तान अजलान शाह कप में भारतीय हॉकी टीम ने शानदार शुरुआत की। युवा खिलाड़ियों से बनी इस टीम ने रविवार को तीन बार की चैंपियन दक्षिण कोरिया को 1-0 से हराकर टूर्नामेंट में पहला मैच जीत लिया। यह जीत मोहम्मद राहील के पहले क्वार्टर में किए गए शानदार गोल के दम पर मिली।
राहील ने दिलाया शुरुआती बढ़त
मैच के 15वें मिनट में दिलप्रीत सिंह ने एक बेहतरीन मौका बनाया जिसे राहील ने गोल में बदल दिया। इसी गोल ने भारत का खाता खोला और आखिर तक विजयी साबित हुआ। 6 साल बाद भारत इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में उतरा है और वापसी जीत के साथ करना टीम के लिए खास रहा।
मिडफील्ड ने संभाली जिम्मेदारी
भारत की जीत में मिडफील्डरों की बड़ी भूमिका रही। अभिषेक और कप्तान संजय ने पूरे मैच में शानदार कंट्रोल दिखाया। ये दोनों खिलाड़ी पेरिस ओलंपिक में कांस्य जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। भारतीय खिलाड़ियों ने दोनों ओर से लगातार हमले किए जिससे कोरिया की डिफेंस लाइन दबाव में रही। चौथे मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन संजय उसे गोल में नहीं बदल सके।
2019 की कड़वी याद और इस बार का बदला माहौल
भारत ने पिछली बार 2019 में इस टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। तब टीम फाइनल तक पहुंची थी लेकिन खिताब मुकाबले में कोरिया से हार गई थी। इस बार टूर्नामेंट की शुरुआत में ही कोरिया को हराना टीम के आत्मविश्वास को बढ़ाने वाला कदम माना जा रहा है।

कोरिया की कोशिश लेकिन फायदा नहीं मिला
दूसरे क्वार्टर में कोरिया ने वापसी करने की कोशिश तेज की। 27वें मिनट में कोरियाई खिलाड़ी गेंद लेकर भारतीय गोल के काफी पास पहुंच गया लेकिन डाइव लगाने के बावजूद गोल नहीं कर पाया। इसके बाद भारतीय डिफेंस और मिडफील्ड दोनों और मजबूत हो गए और कोरिया को ज्यादा मौके नहीं दिए।
बारिश के कारण देर से शुरू हुआ मैच
मैच भारतीय समय के अनुसार दोपहर डेढ़ बजे शुरू होना था लेकिन लगातार बारिश की वजह से खेल छह घंटे देर से शुरू हुआ।
बेल्जियम से होगा अगला मुकाबला
भारत अपना अगला मैच सोमवार को बेल्जियम के खिलाफ खेलेगा। राउंड रॉबिन फॉर्मेट में हर टीम बाकी पांच टीमों से एक बार खेलेगी। जीतने पर तीन अंक और ड्रॉ होने पर एक अंक मिलेगा।






