प्रमोद पासी
उन्नाव, 24 नवंबर 2025:
शुक्लागंज क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब कंचन नगर से अंबिकापुर तक एक तेज रफ्तार कार ने राहगीरों को टक्कर मारते हुए करीब डेढ़ किलोमीटर तक उत्पात मचाया। हादसे में लगभग 15 से 20 लोग घायल हो गए और पूरे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक अंबिकापुर पहुंचकर कार छोड़कर मौके से भाग निकला। सूचना पाते ही स्थानीय लोग बड़ी संख्या में जमा हो गए और गुस्से में वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। घायल लोगों में सचिन पुत्र धर्मपाल निवासी कंचन नगर, सूरज मिश्रा निवासी सक्सेना नगर, रोहित कुमार निवासी अंबिकापुर, देवेश पांडेय निवासी शुक्लागंज, रीना देवी निवासी कंचन नगर, गौतम श्रीवास्तव निवासी एचपी कॉलोनी, शिवानी सिंह निवासी अंबिकापुरम, मुकेश पासी निवासी रामनगर और अनूप अवस्थी निवासी आदर्श नगर शामिल हैं।
सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और उन्नाव जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई गई है कि चालक नशे में हो सकता है। पुलिस टीम घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।






