Lucknow City

मोहनलालगंज में SIR की रफ्तार सुस्त…कई बूथों पर बेहद कम मिली फॉर्म की अपलोडिंग

कई बीएलओ का कहना है कि लोग फॉर्म भरकर नहीं दे रहे हैं, जिससे उन्हें पूरा फॉर्म खुद भरना पड़ रहा है और समय लग रहा है

राम दशरथ यादव

गोसाईगंज (लखनऊ), 24 नवंबर 2025:

चार नवंबर से शुरू हुआ मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र में धीमी गति से आगे बढ़ रहा है। स्थिति ऐसी है कि कई बूथों पर बीएलओ अब तक सैकड़ों फॉर्म भी अपलोड नहीं कर सके हैं। यही वजह है कि इस पूरे अभियान पर ‘नौ दिन चले अढ़ाई कोस’ वाली कहावत चरितार्थ होती दिख रही है।

मोहनलालगंज के कुल 401 बूथों पर एसआईआर का काम चल रहा है, लेकिन रिपोर्ट बताती है कि कई हिस्सों में प्रगति बेहद कम है। उदाहरण के तौर पर भाग संख्या 16 में 1284 मतदाताओं के मुकाबले अब तक केवल 40 फॉर्म ही फीड हो पाए हैं। भाग संख्या 151 में 698 मतदाताओं में से सिर्फ 24 फॉर्म अपलोड हुए। लगभग 28 बूथों पर स्थिति यही है।बीएलओ सौ फॉर्म भी पूरे नहीं कर सके हैं। बूथ 182 पर 931 में से 59, बूथ 184 पर 1315 में से 58, और बूथ 233 पर 1155 में से केवल 65 फॉर्म फीड हुए हैं। बूथ 316 की हालत सबसे खराब है, जहां 719 मतदाताओं में केवल 17 फॉर्म अपलोड हो सके।

मोहनलालगंज क्षेत्र में लगभग 144 बूथ एक हजार से अधिक मतदाताओं वाले हैं। इनमें भी फीडिंग का स्तर बहुत असमान है। केवल 16 बूथ ऐसे हैं जहां 500 से अधिक फॉर्म फीड हो चुके हैं। बूथ 294 पर 1035 में से 836 फॉर्म, बूथ 161 पर 975 में से 765 और बूथ 342 पर 780 में से 690 फॉर्म फीड किए जाने जैसी प्रगति कुछ राहत देती है। कुछ बीएलओ 50 प्रतिशत से अधिक फॉर्म जमा कराने में सफल रहे हैं, लेकिन इनकी संख्या बहुत कम है।

सोमवार को उप जिलाधिकारी पवन पटेल ने अमेठी में पहुंचकर अभियान की समीक्षा की और सुबह से ही बीएलओ को तेज गति से काम करने के निर्देश दिए। वहीं, अस्ती गांव के शिक्षामित्र एवं बीएलओ संजय शर्मा सहित कई बीएलओ का कहना है कि लोग फॉर्म भरकर नहीं दे रहे हैं, जिससे उन्हें पूरा फॉर्म खुद भरना पड़ रहा है और समय लग रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button