हरदोई, 25 नवंबर 2025:
हरदोई में समोसा खाते-खाते अचानक एक युवती सड़क पर दौड़ी और तेज रफ्तार ट्रक के नीचे कूद गई। यह पूरा घटनाक्रम पास लगे CCTV कैमरे में कैद हो गया। ट्रक के पहिये उसके कमर पर चढ़कर गुजर गए। उसके साथ वहां मौजूद बहन व जीजा ने उसे नाजुक हॉस्पिटल में भर्ती कराया है।
बताया गया कि माधौपुर के ग्राम शाहपुर वासुदेव निवासी शिवानी (21) अपनी बहन सीमा और बहनोई दिनेश के साथ बाइक से रिश्तेदारी में जा रही थी। रास्ते में कटरा-बिल्हौर मार्ग स्थित छोटे चौराहे पर नाश्ते के लिए तीनों रुके। वहां सब कुछ सामान्य लग रहा था। तीनों समोसा खा रहे थे तभी अचानक शिवानी ट्रक की ओर भागी। उसने समोसे का दोना कूड़ेदान में फेंका और देखते ही देखते तेज रफ्तार ट्रक के नीचे पेट के बल लेट गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रक का पिछला पहिया शिवानी की कमर और पैरों से होकर गुजर गया। बहन सीमा ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह कुछ ही सेकंड में ट्रक के नीचे पहुंच चुकी थी। युवती को गंभीर हालत में देखकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और मौके पर चीख-पुकार मच गई।
सूचना पर पुलिस पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से घायल शिवानी को सीएचसी मल्लावां भेजा गया, जहां से उसकी नाजुक हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उसके कमर और पैर में गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल पुलिस CCTV फुटेज के आधार पर यह पता लगाने में जुटी है कि युवती ने ऐसा कदम क्यों उठाया।






