हरदोई, 1 दिसंबर 2025
हरदोई जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान के दौरान नगर पंचायत बेनीगंज में तैनात बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) अश्वनी भारती की अचानक तबीयत बिगड़ गई। ड्यूटी के दौरान उन्हें तेज बुखार आ गया, जिससे उनकी हालत खराब हो गई।
जानकारी के अनुसार, अश्वनी भारती सोमवार को बाजार टोला क्षेत्र में घर-घर जाकर फॉर्म से जुड़े काम कर रहे थे। इसी दौरान उनकी तबीयत खराब होने लगी। उन्हें तुरंत पंचायत कर्मियों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोथावां पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया।
अश्वनी भारती उन्नाव जिले के रहने वाले हैं और वर्तमान में कोतवाली क्षेत्र के महमूदपुर खुर्द के प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं। एसआईआर अभियान के तहत लगातार फील्ड में रहकर दस्तावेजों की जांच और सत्यापन का काम करने के चलते उन पर काम का दबाव बढ़ गया था। इसी वजह से उनकी तबीयत बिगड़ने की बात सामने आ रही है।
घटना की जानकारी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रूपेश अंजाना ने न्यायिक मजिस्ट्रेट संजय अग्रहरि, संडीला को भी दी है। अभी अश्वनी भारती की हालत स्थिर बताई जा रही है। पढ़िए पुरी खबर






