विजय पटेल
रायबरेली, 2 दिसंबर 2025:
ऊंचाहार स्थित विद्युत उपकेंद्र में ‘बिजली बिल राहत योजना-2025’ की शुरुआत हुई। कार्यक्रम के दौरान बिजली मंत्री ए.के. शर्मा ने उपभोक्ताओं से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए।
यह योजना तीन महीने तक चलेगी और पहले ही दिन दो दर्जन से ज्यादा उपभोक्ताओं ने वर्षों से लंबित बिजली बिल जमा कर अपना बकाया साफ किया। मंत्री ए.के. शर्मा ने बताया कि योजना के तहत उपभोक्ताओं को ब्याज में 100% छूट और मूल बकाये पर 25% की राहत मिलेगी।
उन्होंने कहा कि उपभोक्ता इस अवसर का लाभ उठाकर अपने पुराने बकाये निपटा सकते हैं। विद्युतकर्मी गांव-गांव तथा न्याय पंचायत स्तर पर शिविर के माध्यम से लोगों को जागरुक करते हुए ओटीएस योजना का लाभ दिलाएं।
कार्यक्रम में ऊंचाहार के विधायक मनोज पांडेय, प्रबंध निदेशक, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता सहित बिजली विभाग के अधिकारी व कर्मचारी और बड़ी संख्या में उपभोक्ता भी मौजूद रहे।






