Lucknow City

लखनऊ में बेकाबू कार का कहर…छीनी दो जिंदगियां, वाहनों के परखच्चे उड़े, कई घायल

क्रेटा कार तेज रफ्तार में थी। उसमें सवार दोनों युवक शराब के नशे में थे। कार ने बाइक के बाद सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट कार को भी टक्कर मारी, विस्फोट से बच गया सीएनजी सिलेंडर

सौरभ श्रीवास्तव

बक्शी का तालाब (लखनऊ), 2 दिसंबर 2025:

राजधानी लखनऊ के सैरपुर थाना क्षेत्र स्थित आईआईएम रोड पर सोमवार आधी रात आरसे लॉन के सामने तेज रफ्तार में आ रही क्रेटा कार बेकाबू होकर कई वाहनों से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक और कार के परखच्चे उड़ गए। मौके पर चीख-पुकार मच गई और सड़क पर अफरातफरी फैल गई।

हादसे में बाइक सवार 37 वर्षीय राजकुमार और 40 वर्षीय मिथलेश की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों कुर्सी रोड के रहने वाले थे और कैटरिंग का काम करते थे। रात करीब 12 बजे शालीमार लॉन से ड्यूटी खत्म कर लौटते समय उनकी बाइक को क्रेटा कार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में कार चालक और अन्य लोग भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है। बताया गया कि क्रेटा कार तेज रफ्तार में थी। उसमें सवार दोनों युवक शराब के नशे में थे। टक्कर के बाद क्रेटा कार ने सड़क किनारे खड़ी स्विफ्ट कार को भी जोरदार टक्कर मारी।

जिस स्विफ्ट कार में टक्कर मारी गई, उसमें सीएनजी सिलेंडर लगा था। गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन सिलेंडर नहीं फटा। अन्यथा हादसा और भयावह रूप ले सकता था। मृतक राजकुमार के भाई के मुताबिक वो अपने पीछे पत्नी अनीता, 3 साल का बेटा और 8 साल की बेटी छोड़ गया हैं। मिथलेश के तीन बच्चे हैं। घर में मातम पसरा है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button