हरदोई, 5 दिसंबर 2025:
जिला मुख्यालय से करीब एक किलोमीटर दूर कोतवाली शहर क्षेत्र के मंडी चौराहे पर बड़ा हादसा होने से बच गया। जाम खुलवाने में लगे चौकी इंचार्ज बासु कुमार सिंह को एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक टक्कर मार दी। गनीमत रही कि दरोगा संतुलन बिगड़ने के बावजूद जमीन पर नहीं गिरे और ट्रक के नीचे आने से बच गए। पूरा घटनाक्रम चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया, जिसका 29 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है।
दोपहर करीब 1:20 बजे मंडी चौराहे पर भारी जाम लगा था। चौकी इंचार्ज बासु बीच सड़क पर खड़े होकर ट्रैफिक को सुचारु करा रहे थे। इसी दौरान बिलग्राम रोड की ओर से एक ट्रक बिना हॉर्न बजाए तेज रफ्तार में मोड़ा गया और सीधे दरोगा से जा टकराया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दरोगा लड़खड़ाते हुए दूर हटे, वरना पहिए के नीचे आ सकते थे।
टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन आगे मौजूद पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। हादसे में दरोगा के कंधे और घुटने में चोट आई, जिन्हें जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार दिया गया। चालक ने पूछताछ में कहा कि जाम और मोड़ के कारण दरोगा को वह देख नहीं पाया। इसके बाद पुलिस ने ट्रक सीज़ कर दिया और चालक पर 20 हजार रुपये का चालान कर उसे छोड़ दिया।






