उन्नाव, 6 दिसंबर 2025:
कानपुर-लखनऊ हाईवे पर एक बड़ा हादसा टल गया, जब ट्रेलर चालक को झपकी आने के बाद ट्रेलर बसहा पुल की रेलिंग से जा भिड़ा। तेज टक्कर से पुल की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रेलर के आगे के टायर भी निकल गए। गनीमत रही कि ट्रेलर रेलिंग तोड़कर नीचे नहीं गिरा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
हादसा सुबह करीब छह बजे दही क्षेत्र के बशीरतगंज के पास बसहा पुल पर हुआ। संत कबीरनगर के बडढा गांव निवासी चालक मनीष यादव ट्रेलर में गोरखपुर से गिट्टी उतारकर झांसी जा रहा था। उसके साथ गांव का ही अरसद जमाल भी मौजूद था। पुल पर पहुंचते ही चालक को झपकी लगने से ट्रेलर अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गया।
टक्कर के बाद ट्रेलर का आगे का हिस्सा जमीन में धंस गया और पीछे का हिस्सा सड़क पर अटक गया, जिससे हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। दही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर किनारे से वाहनों को निकालना शुरू किया, लेकिन ट्रेलर फंसा होने के कारण ट्रैफिक रेंगता रहा। बीच-बीच में 20–25 मिनट के कई बार जाम भी लग गया।
करीब पांच घंटे बाद सुबह 11 बजे क्रेन की मदद से ट्रेलर हटाया गया, जिसके बाद यातायात सामान्य हुआ। दही एसओ ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि हादसे से जाम की स्थिति बनी, लेकिन पुलिस मौजूद रहने से वाहनों को धीरे-धीरे निकलवाया जाता रहा।






